AC Tips and Tricks: अगर देखा जाए तो मार्च महीने की शुरुआत हो चुकी हैं. मार्च महीने की शुरुआत के साथ गर्मी के मौसम की शुरुआत हो जाती हैं. गर्मी शुरू होते है हमारे घर और ऑफिस के पंखे, AC चलना शुरू हो जाते हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में सबसे बड़ी टेंशन वाली बात यह होती है की बिजली का बिल ज्यादा आता है. ऐसे में हमारा महीने का बजट उथल पुथल हो जाता हैं।
गर्मी के मौसम में ठंडी हवा खाने के लिए हम सभी लोग ज्यादातर Air Conditioner का सहारा लेते हैं. लेकिन AC की सबसे बड़ी बात यह है की दुसरे इलेक्ट्रिक उपकरण की जगह Air Conditioner का ज्यादा बिजली खाता हैं. एस ऐसी ही एक मात्र ऐसा उपकरण है जो बिजली का बिल बढ़ा देता हैं.
लेकिन Air Conditioner में कुछ ऐसे सिस्टम होते हैं. जिसको सेट करते है की आपके Air Conditioner का बिल आधे से भी कम आता हैं. मान लीजिए की आप पंखे में जितनी इलेक्ट्रिक यूज में ऐसी AC चला सकते है। अब आने वाले दिनों में गर्मी की शुरुआत होने वाली हैं. ऐसे में आपको भी Air Conditioner बिजली के बिल की टेंशन हैं. तो आज की हमारी यह पोस्ट पूरी पढ़े.
AC Tips and Tricks
दरअसल Air Conditioner में एक ऐसा मोड़ दिया होता हैं. जिसको ओन करते ही बिजली कम यूज होने लगती हैं. लेकिन काफी लोगो को इस बारे में पता नही होता हैं और जानकारी के अभाव के कारण Air Conditioner के लंबे बिल को झेलना पड़ता हैं. आज हम आपको Air Conditioner के ऐसे ही (How to reduce electricity bill from AC) एक मोड़ के बारे में बताने वाले हैं. जो आपके बिजली बिल को आधा करेगा और आप निश्चित होकर AC को चलायेगे.
Air Conditioner में होते है कई सारे Modes
अगर देखा जाए तो Air Conditioner में काफी सारे प्रकार के मोड्स होते हैं. जैसे की ड्राई मोड्स, स्लीप मोड्स, हीट मोड्स, ओटो मोड्स और कुल मोड्स. लेकिन इन सभी मोड्स को मौसम के आधार पर सेट करना होता हैं.
लेकिन काफी लोगो को इन सभी मोड्स के बारे में पता नही होता हैं. मान लीजिए की गर्मी का मौसम हे तो इसमें यूज होने वाले मोड्स की जगह यूजर्स कोई अन्य मोड्स ही यूज करता हैं. ऐसे मोड्स की वजह से आपका बिजली बिल ज्यादा हो सकता हैं.
इसके कुछ एक्सपर्ट का मानना है की ऐसे मोड्स के बारे में अगर आपको जानकारी नही हैं. तो आपको आपका Air Conditioner हमेशा ही Auto Modes पर रखना चाहिए. इस मोड्स पर Air Conditioner को रखने से होता यह है की Air Conditioner मौसम के अनुसार अपने आप मोड्स को ओटो यूज करता रहता हैं.
Auto modes से होगी बिजली बचत
Air Conditioner में चलाने में आपको हमेशा ही Auto Modes को यूज करना चाहते हैं. अगर आप इस मोड्स को चालू करते हैं. तो इससे Air Conditioner के तीन मुख्य मोड्स ड्राई मोड्स, हीट मोड्स और कुल मोड्स चालु हो जाते हैं. इसके बाद Air Conditioner अपने आप आपके कमरे के तापमान के हिसाब से चलता रहता हैं.
Air Conditioner को Auto modes पर चलाने से वह अपने अपने आप कंप्रेसर और ऐसी फेन को on और off करता रहता हैं. इस वजह से कमरे में तापमान सही बना रहता हैं.
अगर आप Air Conditioner में Auto modes को यूज करते हैं. तो इसके पीछे होने वाली सर्विस भी कम हो जाती हैं. इस तरीके से AC को यूज करने से आपका Air Conditioner long time भी चलेगा.
इस तरीके से कम आता है बिजली बिल
जब आप Air Conditioner में Auto mod on करते है. तब यह कमरे के हिसाब से यह तापमान सेट कर देता है. जैसे की अगर कमरे का तापमान अधिक है तो Air Conditioner अपने आप कंप्रेसर को सेट करता है और फेन को भी समय समय पर on और off करता रहता हैं. इस वजह से Air Conditioner में लगे ऑटो मोड्स से आपको बिजली बचाने में हेल्प मिल सकती हैं।