Burn Marks Remedy: क्या आपकी भी स्किन जलने के कारण बिगड़ गई हैं. जलने के कारण स्किन खराब हो गई हैं. तो आज की पोस्ट आपको यूजफुल साबित होने वाली हैं। कई बार महिलाएं किचन में काम करते हुए जल जाती हैं. या फिर किसी अन्य कारण से भी कई बार आज से जल जाती हैं. ऐसे में स्किन की ऊपरी परत काली हो जाता है और कई बार तो स्किन में जलन रहती हैं।
ऐसे में जली हुई स्किन को रिपेर करने के लिए हम सभी लोग बाहर से कोई प्रोडक्ट ले आते है और उसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बाहर के प्रोडक्ट इतने असरदार नही होते है साथ साथ केमिकल युक्त होते है. जो हमारी स्किन को और खराब करते हैं.
ऐसे में आज हम अप लोगो के लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आये है. जो जली हुई स्किन को रिपेर करने का काम करते हैं. तो आइये जानते है की कौनसे है यह घरेलू नुस्खे.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा ठंडक प्रदान करने वाला माना जाता हैं. अगर आप किसी भी वजह से जल गई हैं. जलन के कारण त्वचा काली हो गई है या फिर जलन की वजह से आपको त्वचा में जलन हो रही है. तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल का यूज कर सकते हैं.
आप को एलोवेरा का एक टुकड़ा लेना हैं. उसको काटकर उसमे से जेल को निकाल लेना हैं. अब इस जेल को जली हुई त्वचा पर लगाना हैं. 20-30 मिनट ऐसे ही रहने दे. आपको जलन नही होगा अगर रोजाना इस्तेमाल करते हैं. तो जलन के कारण काली हुई त्वचा में रंगत आएगी.
आलू का छिलका
आलू के छिलके भी ठंडक देने का काम करते हैं. अगर आप किसी भी वजह से जल गए हैं. तो आलू का छिलका लीजिए और जली हुई त्वचा पर लगा ले. इससे आपको काफी राहत मिलती हैं.
प्याज का रस
प्याज का रस बहुत ही गुणकारी माना जाता हैं. जलने के कारण खराब हुई त्वचा और सुजन कम करने के प्याज का रस काफी अच्छा माना जाता हैं.
अगर जलने के कारण त्वचा पर सुजन आ गई हैं. तो ऐसे में एक प्याज लीजिए और उसे काटकर उसका रस जलन वाली त्वचा पर लगा ले. इससे जलन के कारण हुई सुजन ठीक होती हैं और दर्द में भी राहत मिलती हैं.
शहद
शहद बहुत ही गुणकारी माना जाता हैं. यह भी ठंडक देने का काम करता हैं. जलन के कारण त्वचा पर बने निशान को हटाने के लिए शहद बहुत ही अच्छा माना जाता हैं.
अगर आप जल गए है उस कारण त्वचा लाल या काली पड़ गई है. तो ऐसे में थोडा सा शहद लेकर जलन वाली जगह पर लगा ले. 10 से 15 मिनट ऐसे ही रहने दे इसके बाद धो ले.
यह उपाय कुछ दिन यानी की एक सप्ताह भर करते हैं. इससे जलन से त्वचा का बदला हुआ रंग पहले जैसे हो जायेगा.
तो यह कुछ उपाय थे. जो आफ्टर बर्न आप कर सकते हैं. इससे आपको कोई भी नुकसान नही होता हैं. सेहत से जुडी समस्या के लिए हमेशा ही पहले एक्सपर्ट की राय जरुर ले।