बीते कुछ years में Artificial Intelligence (AI) नें काफी प्रगति की है। जिसके चलते AI sector में jobs की demand भी काफी बढ़ गयी है। 2024 में AI Engineers की demand काफी ज्यादा है ऐसे में अगर आप भी AI की field में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारी आपके लिए काफी लाभप्रद हो सकती है।
12वीं के बाद कैसे करें AI Engineering
अगर आपने 12वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं या हाल ही में आपने अपनी हायर सेकेंडरी की परीक्षा पास की है और आप AI में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको JEE-Mains एवं JEE-Advanced Exam की तैयारी करनी चाहिए।
JEE की परीक्षा के माध्यम से आप देश के श्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला ले सकतें हैं। इसके लिए आपको JEE-Mains परीक्षा में काफी अच्छी रैंक लानी होगी।
Graduation के बाद कैसे बनें AI Engineer
अगर आपने अपना Graduation किसी और Branch से पूरा किया है तो भी आप AI Engineer बन सकतें हैं। इसके लिए आपको GATE का exam पास करना होगा फिर आप किसी भी टॉप कॉलेज से AI की field में M.Tech की डिग्री हासिल कर सकतें हैं।
अगर आप B.Tech या M.Tech नहीं भी करना चाहते तो आप इस फील्ड में डिप्लोमा भी ले सकते हैं जो आपको आगे काफी मदद कर सकता है।
AI Engineer Salary in India: कितनी होती है AI Engineer की Salary
भारत में AI इंजीनियर की औसत सैलरी 7 से 8 लाख रुपए होती है जो की काफी अच्छी मानी जाती है। AI और Robotics की फील्ड में छात्रों की रूचि भी काफी होती है चूंकि AI में मशीनों को इस प्रकार बनाया जाता है की वे इंसानों की तरह निर्णय लेने में समर्थ होती हैं और इंसानों जैसा व्यवहार भी कर सकती हैं।