Amazfit Active Edge: आज का समय AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का समय हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने लोगो के काफी काम को सरल कर दिया हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का आज के समय ले लोग भरपूर आनंद ले रहे है और इसका यूज कर रहे हैं.
लेकिन इन दिनों एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. Amazfit अपनी Active Edge AI स्मार्टवॉच को भारत में launch करने वाला हैं. ऐसा माना जा रहा है की 27 फरवरी 2024 के दिन इस स्मार्टवॉच को सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया जायेगा.
अमेजफिट की इस स्मार्टवॉच का सीधा मुकाबला samsung की हाल ही में launch हुई स्मार्टवॉच से होने वाला हैं. अगर आप भी इस AI फीचर्स वाली स्मार्टवॉच को खरीदना चाहते हैं. तो आप 27 फरवरी से मार्केट में launch होने के बाद खरीद सकते हैं.
अमेजफिट की इस स्मार्टवॉच में आपको क्या क्या मिलेगा? इसका प्राइस कितना होगा और इसमें क्या आपको फीचर्स मिल सकते हैं. इन सभी के बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं. इसलिए आज की हमारी इस खबर में आप अंत तक बने रहिये.
Amazfit Active Edge डिजाइन और कलर
अमेजफिट की यह स्मार्टवॉच आपको तीन कलर में मिलने वाली हैं. जो Midnight plus, Lava Black और Mint Green कलर में आपको मिलेगी. अगर बात की जाए इसके डिजाइन के बारे में तो यह स्पोर्टी लुक देने वाली होगी और फीटनेस डिजाइन के साथ आपको मिलेगी.
Amazfit Active Edge स्मार्टवॉच बैटरी बैकअप
यह एक स्मार्टवॉच होने की वजह से इसमें आपको काफी जबरदस्त बैटरी बैकअप मिलने वाला हैं. कंपनी का दावा है की इस स्मार्टवॉच को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह पुरे 16 दिन तक चलेगी. आपको बार-बार चार्ज पर लगाने की जरूरत नही होगी.
लेकिन कंपनी का दावा है की इस स्मार्टवॉच में इन बिल्ट पावर सेविंग मोड़ होगा. जिसके यूज से आप बैटरी को 24 दिन तक भी चला सकते हैं.
Amazfit Active Edge स्मार्टवॉच फीचर्स
इस स्मार्टवॉच में मिलने वाले कुछ शानदार और धांसू फीचर्स इस प्रकार होने वाले हैं.
- अमेजफिट की इस स्मार्टवॉच में आपको LTPO डिस्प्ले मिलने वाली हैं.
- इसमें आपको 1.32 इंच का सर्क्युलर डायल मिलने वाला हैं.
- इस स्मार्टवॉच में आपको कनेक्टिविटी के लिए इन बिल्ट GPS और ब्लूटूथ मिलने वाला हैं.
- इसके अलावा यह स्मार्टवॉच वाटर रेसिस्टेंट वाटर के साथ मिलेगी. इसमें आपको 10 ATM वाटर रेसिस्टेंट मिलने वाला हैं.
- इस स्मार्टवॉच का वजन 54.4 ग्राम के करीब हो सकता हैं. यानी कीदेखा जाए तो काफी हल्का वजन हैं. जो आपके हाथ पर ज्यादा वजन भी नही डालेगा.
- इसके अलावा अन्य फीचर्स में आपको AI ड्रिवन ZEpp, मल्टीसपोर्ट ट्रेकर और एक्सरसाइज रेकोग्निशन मिलने वाले हैं.
इस स्मार्टवॉच में आपको ज्यादा से ज्यादा स्पॉट मोड्स मिलने वाले हैं. इसके अलावा एंड्राइड 7.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा हार्ट रेट मोनिटर, वेदर, स्लीम मोनिटर, ट्रेकर आदि जैसे काफी सारे फीचर्स मिलने वाले हैं.
इस स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है की इसमें आपको OS और iOS 14.0 का सपोर्ट मिलने वाला हैं.
Amazfit Active Edge price
अगर बात की जाए प्राइस के बारे में तो Amazfit Active Edge स्मार्टवोच को आप 12,999 रूपये में खरीद सकते हैं. प्राइस को देखते हुए Amazfit Active Edge आपके लिए बजट फ्रेंडली वॉच साबित हो सकती हैं।