Ampere कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में एक मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर को शामिल किया है जो की, आने वाले महीने में भारत में लांच होने वाला है। इसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया था. स्कूटर के टेस्ट म्यूल पर कोई स्पष्ट बैजिंग नहीं है, लेकिन इसकी स्टाइल NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट से मेल खाती है।
Ampere Nxg इलेक्ट्रिक स्कूटर
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पिकअप ट्रक को भी खींच सकता है, ऐसा इसकी कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है. कंपनी ने बताया है कि, Ampere Nxg – The Nex Big Thing इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 1860 किलो वजन वाले एक भरे हुए पिकअप ट्रक को भी 2 किलोमीटर तक खींचा है, जिसका वजन करीब 140 किलो रहा है.
Contents
120 किलोमीटर की रेंज
वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार बैटरी बैक राइडर की सीट के नीचे रहेगा, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Ampere Nxg के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में 120 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है जो की, काफी ज्यादा है, यह जयादा वजन खिचने में भी सक्षम होगी. लेकिन इसमे लिथियम-आयन बैटरी होगी या लिथियम फेरस फॉस्फेट (LFP) बैटरी होगी इसकी जानकारी सामने नही आई है।
Ampere Nxg Specifications –
Range, | 100 km/charge |
Battery Capacity | 3.4 Kwh |
Max Speed, | 78 km/Hr |
Touch Screen Display | Yes |
Weight – | 118.8 kg |
एम्पीयर Nxg : डिजाइन और ब्रेकिंग
Ampere Nxg स्कूटर में कार्बन फाइबर फिनिश वाली सबसे बड़ी सीट है, जिससे इस पर बैठने वाले पैसेंजर को काफी कम्फर्ट महसूस होता है। इस स्कूटर हाइब्रिड स्विंग आर्म और मल्टी-सस्पेंशन के साथ पेटेंट टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है। इसके अंदर ऑल-LED लाइटिंग, H-स्टाइल का LED हेडलैंप, एंगुलर फेयरिंग, लो सेट फ्लाई स्क्रीन और 7.0-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल, फ्लश फुटपेग और फ्रंट डिस्क ब्रेक जेसे फीचर्स शामिल किये गये है.
एम्पीयर Nxg की कीमत
भारत में इसकी किमट ₹1.30 लाख से ₹ 1.50 लाख में लॉन्च हो सकती है। अपकमिंग एम्पीयर Nxg का मुकाबला Ola S1 प्रो से हने वाला है, इस स्कूटर का स्पेशल कश्मीर से कन्याकुमारी (K2K) स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसे बायर्स ₹499 पेमेंट करके बुक कर सकते हैं।