Breaking News: RBI ने जारी किया नई गाइडलाइन 36 दिन के बाद ₹100 के नोट हो जाएंगे. आपको आपकी जनकारी के बारे में बता दिया जाए कि आजकल सोशल मीडिया में काफी जोरों से यह खबर वायरल हो रही है कि ₹100 के पुराने नोट जल्द ही बंद हो जाएंगे. तथा 31 मार्च 2024 तक पुराने नोट को बैंक में जाकर चेंज करवाया जा सकता है. उसके बाद पुराने नोट की कोई भी बैठाता नहीं बचेगी.
![Breaking News](http://www.subhashyadav.org/wp-content/uploads/2024/03/Breaking-News-300x169.jpg)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर जो कि @nawababrar131 है. इन्होनें 20 दिसंबर 2023 को एक पोस्ट शेयर करें किया जिसमें उन्हें ₹100 के नोट के बारे में बताया गया है कि यह नोट जल्दी भारत में बंद हो जाएगा, तथा इस पोस्ट के साथ में उन्होंने एक फोटो भी शेयर करें किया. जिसमें बताया कि 31 मार्च 2024 के बाद इन नोटों का कोई भी बैठता नहीं बचेगा.
दावे की सच्चाई
आपको आपकी जानकारी के बारे में बता दे कि यह जो ₹100 के नोट बंद होने की खबर है यह पूरी तरह से बिल्कुल गलत है. ऐसा कोई भी गाइडलाइन आरबीआई के द्वारा जारी नहीं किया गया था. यह एक फेक यूजर के द्वारा किया गया एक सामान्य पोस्ट था. जिसे गलत साबित कर दिया गया या न्यूज वायरल होने के बाद गूगल में काफी सर्च किया गया तथा आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट में भी जाकर चेक किया गया तो ऐसा कोई भी खबर नहीं थी.
RBI द्वारा लिखा गया 2018 का पोस्ट
दोस्तों, आपको आपकी जानकारी के मुताबिक बता दिया जाए कि आरबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट में कहीं भी कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था, जिसमें लिखा था कि ₹100 के पुराने नोट बंद हो जाएंगे. बाल्की आरबीआई ने 19 जुलाई 2018 को एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्हें एक ₹100 का नोट का फोटो शेयर किया था तथा कैप्शन में लिखा था कि ₹100 के नए नोट चलते रहेंगे. 31 मार्च 2024 को यह नोट बंद हो जाएगा यह खबर बिल्कुल ही पूरी तरह से झूठ है।