वास्को मार्टिस जो कि बॉलीवुड की जाने-माने कोरियोग्राफर है उन्होंने अपने जीवन में काफी ज्यादा डांस की कोरियोग्राफी की है जिसमें से वह शाहरुख खान तथा सलमान खान के साथ ही कई बार कार्य कर चुके हैं हाल ही में उन्होंने शो के दौरान सलमान खान के बारे में कुछ कहा
बॉस्को मार्टिस जोकि बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर है जिन्होंने कई सारे बड़े-बड़े हीरो के साथ काम किया है जिसमें शाहरुख खान सलमान खान भी शामिल है., हाल ही में जब उन्हें सिद्धार्थ कारन के द्वारा पूछा गया की क्या सच में सलमान खान अपना स्टेप खुद कर लेते हैं इसकी बात से उन्होंने जवाब देते हुए यह कहा कि नहीं जरूरी नहीं सलमान खान अपना स्टेप खुद कर लेते हैं वह अपने स्टेप की जानकारी कोरियोग्राफर से भी लेते हैं
जैसा कि हमें पता है कि सलमान खान जिनको अपने डांस की वजह से काफी ज्यादा ट्रोल किया जाता है पिछले वर्ष उनकी आई फिल्म किसी का भाई किसी की जान में एक सॉन्ग के दौरान उन्होंने अपने डांस स्टेप किए थे जिसके पास है सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था उनके डांस स्टेप को देखकर जो कि वह लद्दाख के में एक धीरे-धीरे चुपके से होले होले सॉन्ग के दौरान अतरंगी डांस किए थे जिसके बाद से लोगों के बीच में एक meme का माहौल बन गया था
हालांकि इस जगह पर शाहरुख खान जो की एक ठीक-ठाक डांसर माने जाते हैं मैं अपने गाना में अच्छा खासा डांस कर लिया है चाहे वह पिछला सॉन्ग पठान में हूं या फिर पिछला सॉन्ग जवान में हूं उन्होंने अपने फिल्मों में अच्छे डांस के हैं जिसकी वजह से वह इतनी चर्चा में नहीं बने रहते हैं लेकिन इस जगह पर सलमान खान जो की काफी ज्यादा चर्चा में बने रहते अपने डांस स्टेप को लेकर हालांकि उनकी आने वाली कई फिल्में है कि वह पिछले फिल्मों से बेहतर होंगे
हालांकि सलमान खान को शुरू से ही एक डांसर के तौर पर नहीं एक एक्टर के तौर पर देखा जाता है क्योंकि मैं अपने शुरुआती दौर की फिल्मों में भी अपने डांस के द्वारा कोई बड़ा परचम नहीं ला रहा था उन्होंने जितनी भी फिल्मों में किया एक्टिंग के द्वारा अपना परचम लहराया है चाहे वह तेरे नाम हो चाहे सुल्तान हो चाहे बजरंगी भाईजान जैसी फ़िल्में सभी फिल्में अपने एक्टिंग के अधिकारी से सबका दिल जीत लिया है लेकिन बात करें डांसिंग वह कुछ खास नहीं बताया जाता है