छात्रों के लिए इस समय काफी ख़ुशी की खबर सामने आई है, इस समय CUET PG 2024 में 20 और 21 मार्च को होने वाली परीक्षा के कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेस टेस्ट (CUET) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जा रही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये है। देखे इस तरह होंगे डाउनलोड,,
CUET PG 2024 एडमिट कार्ड जारी
CUET PG 2024 एडमिट कार्ड के लिए जानकारी सामने आ चुकी है। 21 और 22 मार्च की सीयूईटी पीजी 2024 का एडमिट कार्ड अब छात्र डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
11 मार्च से 28 मार्च तक होगी एग्जाम
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 के दोरान इस साल 11 मार्च से 28 मार्च के बीच देश भर के विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी यानि कंप्यूटर आधारित मोड में यह का आयोजन हो रही है। इसके लिए छात्रों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। छात्रों को इसके अलावा परीक्षा के दिन एक वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा।
4,62,589 परीक्षार्थियों होंगे शामिल
CUET PG 2024 एग्जाम में कुल 4,62,589 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वही इसके लिए सिटी स्लिप 4 मार्च को ही जारी कर दिया गया था। यदि कोई उम्मीदवार वेबसाइट से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी 2024 पीजी) सिटी स्लिप/एडमिट कार्ड डाउनलोड नही कर पा रहा है, तो उसे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच एनटीए हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है।
CUET PG 2024: ऐसे करें डाउनलोड
CUET PG 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए काफी सरल प्रोसेस है, जिसके माध्यम से आसन से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है –
- CUET PG की ऑफिशियल वेबसाईट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- यहा ‘CUET PG 2024 Admit Card Link’ पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
- CUET PG 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करें।