FASTag KYC: अगर आपने FASTag KYC नही करवाया हैं. तो यह बहुत ही जल्द बंद हो सकता हैं. अब FASTag KYC करवाना जरूरी हो गया हैं. इसके लिए 29 फरवरी 2024 तय किया गया हैं. यानी की आपको FASTag KYC अंतिम तारीख 29 फरवरी 2024 के पहले पहले करवाना होगा. अगर आप ऐसा नही करते है तो यह बंद हो सकता हैं और आप दुविधा में फंस सकते हैं.
आप FASTag KYC को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से करना होगा. जो आप घर बैठे ही FASTag KYC करवा सकते हैं. अगर आपने भी FASTag KYC नही करवाया हैं. तो FASTag KYC करवाने का तरीका आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं. साथ साथ FASTag KYC करवाने के लिए आपको क्या क्या डोक्युमेंट देने होगे इस बारे में भी आपको जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा वन व्हीकल वन फ़ास्टटैग launch किया गया हैं. इसके जरिये टोल कलेक्शन बेहतर बन सकता हैं और साथ साथ ट्रेफिक का इश्यु भी खत्म हो जाता हैं. लेकिन अब FASTag KYC करवाना अनिवार्य बन चूका हैं. अगर आप अपना FASTag कंटिन्यु रखना चाहते है और FASTag बंद ना हो इसलिए आपको FASTag KYC करवाना होगा.
FASTag KYC आपको 29 फरवरी 2024 के पहले करवाना होगा. FASTag KYC करवाने का online तरीका हमने नीचे बताया हैं.
FASTag KYC ऑनलाइन कैसे अपडेट कैसे करे?
FASTag KYC ऑनलाइन करवाने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप को फ़ॉलो करना हैं.
- FASTag KYC करवाने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैं.
- अब आपको आपके रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन कर लेना हैं.
- अब आपको होम पेज पर menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब आपको my profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब आपको KYC ऑप्शन पर जाना है और customer Type वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब आपकी स्क्रीन पर डिक्लेरेशन ऑप्शन दिखेगा. जिसे आपको चेक कर लेना हैं.
- अब KYC Update प्रोसेस के लिए आपको आगे बढना है.
- आप अपने पार्टनर बैंक के माध्यम से भी KYC अपडेट कर सकते हैं.
- इसमें आपको मांगे जाने वाले डोक्युमेंट को स्कैन करके अपलोड कर लेना हैं.
तो कुछ इस आसान से तरीके से आप अपना FASTag KYC अपडेट कर सकते हैं.
आप चाहे तो ऑफलाइन FASTag KYC भी करवा सकते हैं. ऑफलाइन FASTag KYC करने का तरीका भी हमने आगे बताया हैं.
FASTag KYC ऑफलाइन कैसे अपडेट करे?
- FASTag KYC ऑफलाइन अपडेट करवाने के लिए आपको FASTag इश्यु करने वाली बैंक ब्रांच में जाना हैं.
- आपको अपने पानकार्ड, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज़ फोटो और जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर जाना हैं.
- आपको बैंक से FASTag KYC के लिए एक फॉर्म दिया जायेगा.
- आपको इस फॉर्म को भर लेना हैं और साथ में इन सभी डोक्युमेंट को अटेच करके जमा करवा लेना हैं.
यह प्रोसेस हो जाने के बाद बैंक के अधिकारी आपके डोक्युमेंट की प्रोसेस करेगे. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको SMS या ईमेल के माध्यम से नोटिफिकेशन प्रदान कर दिया जायेगा.
FASTag KYC स्टेटस कैसे चेक करे?
FASTag KYC स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप को फ़ॉलो करना हैं.
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैं.
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से लॉग इन कर लेना हैं.
- अब आपको होम पेज पर my profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- यहाँ से आप KYC स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर NHAI FASTag की वेबसाइट पर रजिस्टर नही हैं. तो आप अपना स्टेटस चेक नही कर सकते हैं. अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको my FASTag की एप्स पर जाना होगा और इस एप्स से आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं.