Gaami Box Office Collection Day 1: 8 मार्च को शैतान मूवी के साथ – साथ साउथ के गामी और भीमा ने भी सिनेमा घरों में धमाल मचा दिया है..!
Gaami Box Office Collection Day 1: 8 मार्च को महाशिवरात्रि और वूमेंस डे के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और साउथ की कुल मिलाकर तीन फिल्में रिलीज हुई है जिनमें से अजय देवगन की शैतान, एवं विश्वाक सेन की गामी और बीमा रिलीज हुई है। इन तीनों फिल्म सिनेमाघर में जोर से धमाल मचा रही है। लेकिन अब दर्शकों की दुनिया में कौन सी फिल्म का राज देखने को मिलेगा उसकी जानकारी हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे।
Shaitaan Movie collection
जैसा कि हम सभी जानते हैं अजय देवगन और आर माधव और ज्योतिका की हॉरर फिल्म शैतान के पोस्टर से लेकर ट्रेलर की चर्चा हर जगह देखने को मिल रही है तो उसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी पहले दिन देखने को मिला है.. शुरुआती एग्रो के अनुसार शैतान मूवी ने 14.5 करोड़ की ओपनिंग 8 मार्च को पहले दिन की है, जो की बीमा और गामी से ज्यादा है।
Gaami Box Office Collection
शैतानी बलिया दमदार ओपनिंग की है लेकिन साउथ की गामी निमी समाचार रही है बॉलीवुड फिल्म ना होते हुए भी साउथ फिल्म गामी के पहले दिन 4 .5cr. ओपनिंग की है. वॉइस का वर्ल्ड वाइड आँकड़ा 6 करोड़ तक पहुंचा है. इसके अलावा भीम की बात करें तो पहले दिन 3.5 करोड़ की कमाई करके बीमा ने भी अपनी पहचान बना रखा है
क्या शैतान पर पड़ेगा असर?
अगर हम बात करें शैतान मूवी के कलेक्शन की ओपनिंग डेट के अनुसार मूवी ने करीब 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर दिया था. इस कलेक्शन को हम एक बढ़िया कलेक्शन कह सकते हैं. उसके बुरे वीकेंड में यानी कि रविवार को मूवी ने अच्छी कमाई की जिस तरह साउथ की फिल्म से अपना कलेक्शन कर रही है. हिसाब से देखा जाए तो कुछ दिनों के बाद शैतान के कलेक्शन पर असर थोड़ा सा डाल सकती है.
बता दे की गामी फिल्म में विशाल सेन और चांदनी चौधरी लीड रोल में है जब किसका बजट लगभग 80 करोड रुपए बताई जा रहा है वही इस मूवी को बनाने में 6 साल का वक्त लगा है जो की अघोर शंकर की कहानी है.