जैसा कि आपको पता है कि एचपी लैपटॉप और कंप्यूटर के बाजार में एक बहुत बड़ा प्लेयर है और यह एक से एक अपने प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च करते रहते हैं हाल ही में hp ने अपना एक नया पीसी लॉन्च किया है जो लैपटॉप की तरह दिखता है और उसको कहीं भी कैरी करके ले जा सकते हैं ले जा सकते हैं. इस लैपटॉप का नाम है EV envy move है.

features
बात करें इसे किसी के फीचर्स के तो इसमें 23 पॉइंट 5 इंच के 2k डिस्प्ले मिलता है साथ ही साथ इसमें इसमें सीपीयू इनबिल्ट मिलता है इंटेल का 13 जेनरेशन का I5 प्रोसेसर मिलता है बात करें इसमें राम की तो इसमें LPDDR5x 16GB का Ram मिलता है और 1tb स्टोरेज के साथ आता है जिसे आप गेमिंग और प्रोडक्टिविटी और एडिटिंग जैसे काम आसानी से कर पाएंगेवीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है. लंबे समय तक चलने के लिए इसमें 90 किलोवाट की बैटरी मिलती है जिससे या पीसी 4 घंटे आसानी से आपको बैटरी बैकअप दे सकता है.
HP इंडिया ने इसकी प्राइस 124000 रखी है इसको आप एचपी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं यहह एप्पल के मैकबुक जैसे दिखने वाला पीसी है जो ब्रीफकेस की तरह दिखता है और या किसी अन्य पीसी के मुकाबले लाइटवेट भी है.
यह कफी पोवेर्फिल कंप्यूटर है जिसको लोग अपने ऑफिस वर्क के साथ साथ हाई ग्राफिक्स वाली एडिटिंग कर सकते है क्यों की यह हल्का होने के साथ साथ काफी पावरफुल भी है इसमें gta या अन्य हाई ग्राफिक्स वाली गेम्स को आसानी से खेल सकते है. इसमें कुलिंग के लिए इन्बुइल्द फेन दिए गये है.