लेबनान के इलाके से दागी गई एंटी-टैंक-मिसाइल इजरायल के उत्तरी भाग में स्थित मार्गालियोट इलाके के एक खेत में दागी जिसके कारण वहा काम कर रहे एक भारतीय नागरिक घायल हो गए।
बताया जाता हे की यह घटना सोमवार की हे जब केरल के कोल्लम निवासी 31 वर्षीय पैट निबिन मैक्सवेल खेत में काम कर रहे थे तब मिसाइल द्वारा हमले से वे घायल हो गए थे। उनकी पांच साल की बेटी बुश जोसेफ जॉर्ज और उनकी पत्नी पॉल मेल्विन जीवित हैं, जो एक और बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।
इजरायल दूतावास ने भारतीय नागरिक की मौत पर दुख व्यक्त किया
इजरायल दूतावास ने X प्लेटफॉर्म पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के परिवार के साथ सांत्वना देते हुए अपना पूरा समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया। इजरायल सरकार ने नागरिकों के क्षति से वाकिफ होने और जल्दी स्वस्थ होने की मनोकामना की हैं।
बताया गया है की हमला लेबनान के शिया हिजबुल्लाह गुट द्वारा किया गया जो की 8 अक्टूबर से रोजाना उत्तरी इजरायल पर रॉकेट,मिसाइल आदि उड़ा रहा है जो की गाजा पट्टी के युद्ध में हिंसक प्रकृति दिखा रहा है।
मृतक के परिजनों की गुहार
इसी दौरान घटना पर , मृतक के पिता पाथ्रोस मैक्सवेल ने कहा की उन्हें शाम को लगभग 4:30 बजे उनकी बहू का फोन आया की उनके बेटे के साथ हादसा हो गया है और करीब 12:30 बजे उनके बेटे की मौत की खबर उन तक पहुंची।
बताया जाता है की मृतक पैट निबिन के 2 और भाई भी हे जिनमे एक भाई इजरायल में और एक अबू धाबी में काम करता है। इनकी पत्नी मेल्विन केरल के इडुक्की जिले से हे और उन्हे व्हाइट सिटी के ज़िव अस्पताल में अभी भारती कराया गया है।