Hyundai Creta N Line On Road Price: भारतीय कार बाजार में इन दिनों SUV की डिमांड सबसे ज्यादा बनी हुई है और वाहन निर्माता एक के बाद एक धांसू गाड़ियां लॉन्च कर रहे हैं। अगर आपको भी एक नई कार लेनी है, तो आपको बता दें हुंडई ने अपनी नई SUV Hyundai Creta N Line को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें Creta N Line दो वैरिएंट N8 और N10 में उपलब्ध है और आज हम आपको इसके फीचर्स से लेकर देश के प्रमुख शहरों में इसकी ऑनरोड प्राइस तक सब कुछ बताएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें Hyundai Creta N Line का बेस वैरिएंट 16.82 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होता है। बात करें डिज़ाइन की तो Creta N Line लाइन में आपको वही हेडलैंप और DRLs देखने को मिलते हैं, लेकिन सामने के ग्रिल में आपको रेड कलर में नई एन लाइन बैजिंग देखने को मिल जाती है। आपको थंडर ब्लू कलर के साथ ड्यूलटोन ब्लैक रूफ देखने को मिल जाती है और 18-इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो रेड कलर के ब्रेक कैलिपर्स के साथ देखने को मिलते हैं।
Hyundai Creta N Line फीचर्स और स्पेक्स
अगर बात करें Hyundai Creta N Line के इंटीरियर की तो आपको इसमें नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मेटल पैडल, नया गियर शिफ्टर और एक ब्लैक अप्होल्स्टरी मिलती है जिसमें रेड एक्सेंट दिया गया है। Creta N Line में आपको रेड एंबिएंट लाइटिंग, ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बोस ऑडियो सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
बात कर्न नई Hyundai Creta N Line के पावरट्रेन की, तो आपको इस SUV में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160 hp की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। आपको गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें Creta N Line इसके मैनुअल वैरिएंट में आपको 18 Kmpl का और ऑटोमैटिक में 18.2 Kmpl का ARAI-सर्टिफाइट माइलेज देखने को मिलता है।
आपको बता दें यह गाड़ी ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है और इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि Creta N Line पर करीब 8 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।