भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट में भारतीय पारी शुरुआत में बुरी तरह लड़खड़ा गयी थी और टीम ने महज 33 रनों के स्कोर पर ही अपने 3 विकेट गँवा दिये थे, ऐसे में भारत को जरूरत थी एक बड़ी साझेदारी की।
भारत ने अपने Top-order के बल्लेवाजों को बहुत जल्दी गँवा दिया था हँलांकि कप्तान रोहित शर्मा अब भी क्रीज पर मौजूद थे।
जडेजा को नंबर 5 पर batting के लिए भेजा गया और उन्होनें रोहित शर्मा का बखूबी साथ दिया और दोनों बल्लेवाजों ने बेहतरीन partnership कर टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया है।
Rohit and Jadeja Partnership: रोहित शर्मा और जडेजा नें चौथे विकेट के लिए जोड़े 204 रन
रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा नें मिलकर चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की और टीम को संकट से निकाल, तीसरे टेस्ट में एक बहुत ही स्कोर पर पहुँचा दिया है।
रोहित शर्मा नें अपने टेस्ट करियर का ग्यारहवां शतक जमाया और 196 गेंदों में 131 रनों की बहुमुल्य पारी खेली जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे।
https://x.com/ICC/status/1758092890343940300?s=20
Ravindra Jadeja Century: रविंद्र जडेजा नें भी अपने घरेलू मैदान पर जड़ा शतक
फिट न होने की वजह से पिछले मैच में जडेजा टीम से बाहर थे, वहीं तीसरे टेस्ट में उन्हें उपर बैटिंग करने भेजा गया जिससे उनकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गयी थी।
जडेजा के लिए ये मुकाबला खास इसलिए भी था क्योंकि वे अपने घर, याने की राजकोट में खेल रहे थे। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को जबरदस्त तोहफा देते हुए एक शानदार शतक जमाया और 212 गेंदों में 110 रनों के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत नें पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए थे और दूसरे दिन के पहले सत्र में टीम एक भी विकेट न खो कर ज्यादा से ज्यादा रन एकत्रित करना चाहेगी।