विदेश मंत्री जाईशंकर द्वारा यह कहा गया की कनाडा के अंदर भारतीय दुतावाश पे हमले हुऎ और भारतीय डिप्लोमाटिक को कई बर सटाया गया या पुरा आतंकवादियों की तरफ से किया गया था जिसको कनाडा ने अपने देश में पनाह दी है
भारतीय न्यूज़ चैनल TV9 भारतवर्ष ग्लोबल समिट में विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन कनाडा और मालदीप को लेकर भारतीय पक्ष के बारे में बात किया उन्होंने इस मामले में भारतीय पक्ष रखा तथा बताया कि चीन कनाडा मालदीप के द्वारा भारतीय रिश्ते को बिगड़ने की कोशिश किया जाता है चाहे वह किसी भी प्रकार से हो
उन्होंने यह कहा कि अगर भारतीय दूतावास पर कोई भी किसी प्रकार का हमला करता है तो उसे देश के द्वारा उन्हें सजा दी जाने चाहिए और साथ में यह भी बताया कि पिछले वर्ष ब्रिटेन में भारतीय दूतावास पर उन लोगों के द्वारा स्मोक बम तथा दूतावास पर हमला किया गया था उस समय भारतीय डूटावास को कड़ी सुरक्षा नहीं दी गई थी ना ही वाहन के बेहतर हालात थे लेकिन हल ही के हालात पहले से बेहतर हैं
भारत और चीन के रिश्तों के बारे में बताएं विदेश मंत्री जयशंकर ने:
विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि 2019 में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन का दौरा किया गया था उसके बाद से श्री जंपिंग द्वारा भारत का दौरा किया गया था इसके बाद से यह कोशिश में थे कि चीन और भारत के हालात को बेहतर बनाया जाए लेकिन चीन के द्वारा की गई 2020 में लोक के पास हरकतों के बाद सब कुछ बदल गया,
उन्होंने बताया कि चीन और भारत काफी बढ़ाते हुए देश है हालांकि चीन हमसे पहले ही से इस रेस में है लेकिन भारत हाल ही में कही ग्रंथ के साथ आगे बढ़ रहा है जो कि जल्दी 5 ट्रिलियन इकोनॉमिक्स को टच कर देगा और धीरे-धीरे भारत के डिपेंडेंसी भी चीन से कम हो रही है हालांकि अभी भी हम चीन पर कुछ चीजों के लिए डिपेंड है लेकिन धीरे-धीरे करके इन सभी को भारत द्वारा कम कर दिया जाएगा या खत्म कर दिया जाएगा