Indian Premier League (IPL) का, 17वां Season 22 मार्च से शुरू होगा। हँलांकि, IPL 2024 के मैचों का schedule अभी तक जारी नही हुई है लेकिन IPL के चेयरमैन, Arun Dhumal नें Tournament के शुरुआत होने की तिथि को लेकर बात कही है।
सीजन का पहला मुकाबला, पिछले बार की विजेता Chennai Super Kings और लगातार दो बार फाइनल में पहुँचने वाली Gujarat Titans के बीच होगा।
लोकसभा चुनावों के कारण देर से जारी होगा IPL 2024 Schedule
भारत में आने वाले महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके चलते IPL का पूरा schedule एक बार में जारी नही किया जायेगा।
चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद IPL मैचों की तिथियों को घोषित किया जायेगा साथ ही जून के पहले सप्ताह में ICC T20 World Cup का आयोजन भी होना है, जिसके चलते IPL के, 17वें सीजन का समापन भी मई के महीनें में होना जरूरी है।
IPL Chairman नें कहा की शुरुआत में सिर्फ 10 दिनों का Schedule जारी होगा हँलांकि लोकसभा चुनावों की तारीखों के आते ही IPL का बाकी Schedule भी जारी कर दिया जायेगा।
IPL 17: MS Dhoni का होगा आखिरी IPL सीजन, 2008 से हैं CSK के कप्तान
IPL का आगामी सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें है जिसकी मुख्य वजह है की वे अपने पसंदीदा कप्तान को फिर एक बार मैदान में खेलता देखने को आतुर हैं।
पिछले सीजन में जडेजा नें अंतिम दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगा Chennai Super Kings को एक अविश्वशनीय जीत दिलाई थी, इस सीजन भी टीम उन्हें एक बेहतरीन जीत के साथ Farewell देना चाहेगी।
धोनी IPL की शुरुआत से ही Chennai Super Kings के कप्तान है, और उन्होंने टीम को पांच बार IPL का खिताब दिलाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।