Iqoo Z7s 5G: Gamers के लिए खुशखबरी! दोस्तों अगर आपको गेमिंग करना पसंद है तो आपके लिए एक जबरदस्त फोन लॉन्च किया गया है. फोन में आपको 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज के साथ Snapdragon 695 का 5G प्रोसेसर दिया गया है. इसी के साथ फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 44 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है. और फोन में फोटोस को क्लिक करने के लिए 64 MP का तगड़ा कैमरा मौजूद है. फोन में इसी तरह के और भी कई फीचर्स दिए गए हैं. जो काफी बेहतरीन है. तो चलिए एक-एक जानते देखते हैं सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे मे.
Iqoo Z7s 5G – Highlights
Ram and storage | 6 GB + 128 GB |
Battery | 5000mAH (44W) |
Display | 6.38 इंच का Amoled |
Rear camera | 64 MP + 2 MP |
Front camera | 16 MP |
Connection | 2G, 3G, 4G, 5G |
Processor | Snapdragon 695 |
Iqoo Z7s 5G Display
Iqoo Z7s 5G Display : Iqoo Z7s 5G स्मार्टफोन मे आपको 6.38 इंच का Amoled डिस्पले देखने के लिए मिल जाएगा तथा 120Hz की रिफ्रेश रेट में यह काम करता है इसकी डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए हमें Schott Xensation glass का प्रोटेक्शन देखने के लिए मिल जाएगा.
Contents
Iqoo Z7s 5G Processor
Iqoo Z7s 5G Processor : Iqoo Z7s 5G फोन में हमको Snapdragon 695 का प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाएगा. फ़ोन में एक साथ में आप मल्टीप्ल Apps का इस्तेमाल कर सकेंगे. फ़ोन को चलाने के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी दिक्कर देखने को नही मिलेगा.
Iqoo Z7s 5G Ram and storage
Iqoo Z7s 5G Ram and Storage : Iqoo Z7s 5G स्मार्टफोन में हमे 6 GB का रैम तथा 128 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा. तथा आप इसकी Ram को 12 GB तक बढ़ा सकते हो, लेकिन इसमें आप अलग से SD Card लगा सकते हो.
Iqoo Z7s 5G Camera
Iqoo Z7s 5G Camera : Iqoo Z7s 5G मैं हमको 2 कैमरे का सेटअप देखने के लिए मिलेगा 64 MP + 2 MP जिससे आप (4K,1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS, OIS) में विडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो. तथा इसके सेल्फी के लिए हमें 16 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा
Iqoo Z7s 5G Battery and software
Iqoo Z7s 5G Battery and Software : Iqoo Z7s 5G स्मार्टफोन के अंदर हमको 5,000mAH का बैटरी दी जाएगी जो 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. तथा यह स्मार्टफोन Android V14 के साथ लॉन्च किया जाएगा.
Iqoo Z7s 5G Feature
- Iqoo Z7s 5G मे देखने को मिलेगा आपको सिक्योरिटी के लिए डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
- Iqoo Z7s 5G फोन को डस्ट एंड वाटर से बचने के लिए आईपी रेटिंग की सुविधा भी दी गई है.
- Iqoo Z7s 5G के रैम को आप 12 GB तक बढ़ा सकते हैं.
Iqoo Z7s 5G Price
Iqoo Z7s 5G Price : बात करते है इस फ़ोन के price के बारे में इसका नार्मल price हमे 16,699 रूपये देखने को मिलता है. लेकिन इसमे आपको कुछ बैंक डिस्काउंट देखने को मिल जायेगा. जैसा की आपको लिखा गया है.
- यदि आप किसी बैंक ऑफर के साथ इस फोन को परचेस करते हो तो आपको लगभग 1000 – 1500 रुपए का बैंक डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा.
- 8GB Ram और 256gb स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रूपये रक्खा गया है.
- इस फोन को आप 2916 रूपये के Monthly EMI ऑप्शन में परचेस कर सकते हो. यह किस्त आपका 6 महीने तक चलेगा
Read More :
- UPSC NDA Admit Card 2024 Out : Download NDA -2 Hall ticket Direct Link @upsconline.nic.in
- With 30kmpl mileage, Mahindra Thar Roxx will get 25 safety features, Toyota Fortuner fails in front of it!
- Bihar STET Result 2024, Download Scorecard, Cut-Off Marks & merit list @biharboardonline.com
- Traffic Challan Rules 2024 : एक ही वाहन का दिन भर में कितनी बार कट सकता है चालान? जानिए क्या है ट्रैफिक का नया नियम
- Bihar Land Survey 2024: बिहार में जमीन सर्वे शुरु, जाने किसका होगा गैर-मजरुआ जमीन, पढ़े पूरी रिपोर्ट?
- Bihar DElEd Spot Admission 2024 | बिहार DElEd स्पॉट एडमिशन हुआ शुरू; Full Info