Paytm Payments Bank: इन दिनों Paytm Bank काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं. क्योंकि RBI रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसके लेनदेन पर रोक लगा दी हैं. RBI का द्वारा Paytm Bank से लेनदेन पर प्रतिबंध लग चूका हैं.
ऐसे में जो ग्राहक Paytm Bank के जुड़े है. उन लोगो में काफी साराकंफ्यूजन पैदा हो रहा है. काफी लोगो को लगता है की जिन लोगो ने Paytm Bank में पैसे जमा करवाए हुए हैं. उनके पैसे डूब चुके हैं. अगर आपके भी मन में Paytm Bank से जुड़े विभिन्न प्रकार के सवाल पैदा हो रहे हैं. तो आपको आज की यह खबर पूरी पढनी चाहिए.
Contents
RBI ने Paytm Bank पर लगाया प्रतिबंध
RBI ने पिछले महीने में यानी की 31 जनवरी के दिन Paytm Bank पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके बाद कंपनी की दुविधा काफी हद तक बढ़ गई हैं. RBI के द्वारा प्रतिबंध लग जाने के बाद अब Paytm Bank नए ग्राहक नये जुड़ सकता हैं. लेकिन पुराने जो ग्राहक Paytm Bank बैंक से जुड़े हुए हैं. उन लोगो का क्या होगा.
अगर आप भी Paytm Bank से जुड़े हुए है. आपके पैसे भी Paytm Bank में जमा हैं. तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नही हैं. Paytm Bank में जमा आपके पैसे अभी तक बिलकुल सेफ हैं.
लेकिन आपको RBI की कुछ गाइड लाइन को फ़ॉलो करना होगा. RBI ने Paytm Bank को लेकर कुछ दिशा निर्देश दिए हैं. आपको समय से पहले अपने Paytm Bank में जमा अपने पैसे निकाल सकते हैं.
Paytm Bank में जमा आपके पैसो को आप कैसे यूज कर सकते हैं. इस बारे में हमने आगे जानकारी दी हैं.
Paytm Bank में आपके जमा पैसे सेफ है
जो ग्राहक Paytm Bank से जुड़े हुए हैं. वह सभी ग्राहक Paytm Bank Balance, FASTag और NCMC Card को लेकर चिंता में हैं. लेकिन आपको चिंता करने k जरूरत नहीं हैं.
RBI ने एक आदेश जारी किया था की Paytm Bank से जुड़े ग्राहक 29 फरवरी 2024 तक Paytm Bank में डिपोजिट अपने पैसे अपने वोलेट या बैंक अकाउंट में सकते हैं. लेकिन अब तारीख को RBI के द्वारा बढ़ा दिया गया हैं.
अब Paytm Bank से जुड़े ग्राहक जिन लोगो ने Paytm Bank में अपने पैसे डिपोजिट कर रखे हैं. वह सभी ग्राहक Paytm Bank से अपने पैसे 15 मार्च 2024 तक अपने खाते या वोलेट में सकते हैं.
Paytm Bank में जमा आपके पैसे बिलकुल सेफ हैं. लेकिन आपको 15 मार्च 2024 के पहले पहले खाते में जमा पैसे अपने खाते या वोलेट में ले लेने चाहिए.
Paytm Bank में रूपये जमा है तो क्या करे
अगर Paytm Bank में आपके रूपये हैं. तो वह बिलकुल सेफ हैं. बैंक होल्डर उन रूपये को अपने खाते में ले सकते है या फिर उठा सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करके भी Paytm Bank में जमा रुपयों को निकाल सकते हैं. यह सभी ट्रांजेक्शन आप 15 मार्च 2024 तक कर सकते हैं.
RBI ने जानकारी दी है की मौजूदा ग्राहक अपने पैसो को अपने खाते में लेकर यूज कर सकते हैं.
29 फरवरी से अब 15 मार्च तक होगा ट्रांजेक्शन
मौजूदा ग्राहक 29 फरवरी 2024 तक FASTag और अन्य ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. लेकिन अब 15 मार्च तक ग्राहक ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
लेकिन ऐसा माना जाता है की Paytm Bank से जुड़े ग्राहक FASTag का यूज 15 मार्च 2024 के बाद भी कर सकते हैं. लेकिन अन्य ट्रांजेक्शन ग्राहकों को 15 मार्च के पहले पहले निपटा लेने होगे. FASTag में पड़े रूपये आप जब तक आपका बैलेंस हैं. तब तक आप यूज कर सकते हैं.
क्या Paytm Bank में पड़े रूपये सेफ है
जी हां अगर आपके रूपये Paytm Bank में डिपोजिट है. तो आपके रूपये सेफ हैं. क्योंकि इसके पीछे का कारण यह है की इंस्योर्ड हैं. DICGC यानी की इंश्योरेंस डिपॉजिट इंस्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन के तहत इंश्योरेंस डिपॉजिट इंस्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन इंस्योर्ड हैं और DICGC यानी की इंश्योरेंस डिपॉजिट इंस्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन RBI रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया तहत काम करता हैं.
DICGC आपके डिपोजिट राशि पर इंश्योरेंस प्रोवाइड करवाता है. इसके लिए आपके रूपये Paytm Bank बिलकुल सेफ हैं. अगर बैंक को कुछ भी हो जाता हैं. तो आपको DICGC के तहत आपके पैसे मिल जाते हैं. DICGC इसके लिए गेरेंटी लेता हैं.