फिलम का नाम Kalki 2898 AD है जो हमारे इतिहास से प्रेरित है, इसमें आने वाले कलयुग के ऊपर फिलम को बनाया जा रहा है इसमें पारभास भगवन विष्णु था अमिताभ बच्चन अश्वाधामा का किरदार निभाने वाले है, इस फिलम को काफी बड़े स्तर बनाया जा रहा है. जो भारत के सबसे बड़े बजट में बनाया जा रहा है. जिसका बजट 600cr के भरी बजट में बनाया जा रहा है. जिसको 15 भषा में बनाया जा रहा है. जिसके साथ यह भारत की सबसे बड़ी फिलम बनजाती है यघ कुल मिला के 3 पार्ट में बनाया जायेगा.
क़िरदार
पारभास : पारभास जो बाहुबली से सुर्खियों में आये और अदिपुर्स से काफी ट्रोल हुए उसके बाद भी उन्हें इंडिया के सबसे बड़ी फिल्मो में से एक kalaki 2989ADमें भगवन विष्णु का किरदार निभा रहे है और इनके पास और भी बड़े प्रोजेक्ट है
अमिताभ बच्चन: जो एक एहेम भूमिका निभा रहे है यह अश्वाधामा के रोल की भूमिका निभा रहे है जो की महाभारत के अनुसार अमर है वह इस फिलम में पारभास जोप की भगवन विष्णु की मदद करते हुए दिखाए जा सकते है.
कमल हसन : कमल हसन जो की एक विलेन का किरदार निभाने वाले है जो जिनको एक अलग अंदाज में देख सकते है. साथ ही साथ वो अलग 3 पार्ट में एक अलग अलग रूप में दिख सकते है
दीपिका पादुकोण : इस फिलम में वो अभिनेत्री की भूमिका निभा रही है जो अलग रूप में नज़र आयेगी हलाकि इनके बारे में निर्माता ने ज्यादा जानकारी नहीं दिया है . साथ ही साथ दिशा पटानी भी एहेम भूमिका में दिखेगी.
निर्देसक
इस फिलम के लेखक और निर्देसक नाग आश्विन है जो एक तेलगु के डायरेक्टर है उन्होंने 5 से 6 फिल्मे की है उनके कैरिअर की ये सबसे बड़ी फिलम है वो इस फिलम को काफी बड़े स्तर पर बना रहे है. भोत जल्दी ही इसका ट्रेलर और टीज़र आ जयेगा और माय के महीने में यह फिलम नजदीकी सनेमा घरो में release हो जयेगी .