बात करे क्रिकेट की तो भारत और बहार देसों में काफी चर्चो में रहता है, इसके कई formate होता है जैसे tast, t20 और ODI जैसे formate में मैच को खेला जाता है जिसमे हर एक मैच में अलग अलग देसों की टीम अलग अलग इतिहाश बनाने की प्रयाश में लगी होती है. इसमें से बात करेंगे की T20 में सबसे ज्यादा मैच किस टीम ने जीता है, यह इतिहास किसके नाम है आइये जानते है.
पहला नंबर:
बात करें T20 के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम में तो सबसे प्रथम स्थान पर भारत की टीम आती है जिसने 140 मैच जीते हैं, हमें पता है, इंडिया की टीम T20 में काफी दमदार दावेदार हैं शुरू से ही एक से एक बेहतरीन प्लेयर भारत के टीम में है यही मुख्य वजह है कि भारत की टीम T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले में सबसे नंबर एक पर है,
जिसने कुल 140 मैच जीते है और एक नंबर पर आ जाती है, भारत जैसे टीम में काफी अच्छे प्लायेस सामिल है जैसे: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार ये सब india के मुख्य प्लेयर्स है.
दूसरा नंबर:
बात करें दूसरे नंबर पर जिसने सबसे ज्यादा T20 मैच जीता है तो वह पाकिस्तान जिसने अभी तक 136 T20 मैचेस जीते हैं इसका मुख्य विषय बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे कई और गेंदबाज को जाता है, पाकिस्तान में एक बेहतरीन टीम के list में अता है.बात करे अगर पाकिस्तानी प्लेयर की तो इसमें शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), आमिर जमाल, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, आजम खान, बाबर आजम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) जैसे खिलाडी आते है,
ऑस्ट्रेलिया टीम:
बात करें ऑस्ट्रेलिया की इतिहास में सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने में कितने नंबर पर आता है तो ऑस्ट्रेलिया कुल मिलाकर चार नंबर पर आता है सबसे ज्यादा T20 मैचेस जीतने में हाल ही के जीत को देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया में कुल मिलाकर हंड्रेड T20 मैचेस जीते हैं, इसी के साथ यह ४थ नंबर पे आते है,
बात करे इसके प्लेयर्स की तो इसमें, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड जैसे बड़े खिलाडी शामिल है.