मर्सिडीज जो लुग्जरी कार बनाने के लिए जानी जाती है, बहार के देसों में वो काफी ज्यादा प्रचलित है तथा यह ग्लोबल में काफी जयादा मात्र में कार को बेचती है और इसके कार काफी मेहेंगे होने के वजह india जैसे देसों में उतनी ज्यादा मात्रा में नहीं बिकती है, मर्सिडीज जो गोबल स्त्तर पर अपने कॉन्सेप्ट कार को शोकेस करती रहती है.

मर्सिडीज़ जो की एक लग्जरी कर बनाने के लिए जानी जाती है जो विदेशों में खासकर ज्यादा प्रचलित है वह धीरे-धीरे इंडिया में पैर जमाने के प्रयास में है इसी की वजह से वह इंडिया में अपनी तीसरी कॉन्सेप्ट कर को शोकेस किया है जिसका नाम है मर्सिडीज़ AMG GT 6
इस कॉन्सेप्ट कार को मुंबई के मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के अंदर शोकेस किया गया है रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर 2024 तक रखा जाएगा जहां पे अगर किसी को देखना है तो कोई विजिटर्स जाकर इस कार को देख सकते हैं
बात करें इसकी डिजाइन की तो:
कार का जो आगे का हिस्सा है जो बोनट है वह काफी लंबा है जो जिसको दिखने में और अट्रैक्टिव बनता है और बात कृष की पूरी डिजाइन की तो काफी ज्यादा बाण डायनेमिक है जिसके फ्यूल एफिशिएंट बनाते हैं इसकी जो आगे के ग्रिल है वह मर्सिडीज़ के बड़े-बड़े लुग्जरी कार से होते हैं महंगी उनसे इंस्पायर है और में ग्रिल के बीच में मर्सिडीज़ का सिग्नेचर लोगो लगा है मशहूर रेसिंग कार 300 एसएलसी इंस्पायर है यह कॉफी एंगुलर हेडलाइट के साथ आती है कर को काफी को इस्लाम डिजाइन देकर बनाया गया है इसकी एलॉय व्हील साइड से बाहर आते हैं इसमें कुल मिलाकर दो दरवाजे होंगे जिसको टू डोर मॉडल कहा गया है बात करें पूरे डिजाइन की पूरा डिजाइन सपोर्ट से इंस्पायर है,
बात करें इस कार की तो मर्सिडीज़ इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड प्रेसिडेंट लॉन्च्ड बेनेट ने कहा है यह मर्सिडीज़ कार काफी फ्यूचर स्टिक है और इसमें आधुनिक फीचर्स के साथ बेहतरीन डिजाइन और टेक्नोलॉजी आता है जो हमारे इस जीटी की फिलॉसफी को दर्शाता है
ओवरऑल बात करें तो मर्सिडीज़ बेंज इंडिया में धीरे-धीरे अपना पैर जमाना चाहती है हल्के समय में बीएमडब्ल्यू लग्जरी ब्रांड जो इंडिया में सबसे ज्यादा कर बेचता है उसके बाद मर्सिडीज़ भी अपना धीरे-धीरे पर जमा कर इंडिया में आना चाहता है ताकि वह बीएमडब्ल्यू लैंबॉर्गिनी आदि जैसे लग्जरी ब्रांड से coptit कर पाए इसलिए यहां मर्सिडीज़ का तीसरा कॉन्सेप्ट कार है जो इंडिया में शोकेस किया गया है।