आज हम आपको भारत के Top-10 Powerful Indians के नाम बताने जा रहें है। इस सूची में सबसे ऊपर हैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी। वे पिछले एक दशक से देश के प्रधानमंत्री हैं साथ ही Article-370 और राम मन्दिर निर्माण जैसे बड़े और असंभव से दिखने वाले कामों को उन्होनें सार्थक किया है साथ ही आने वाले चुनाव में पार्टी की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर हैं।
दूसरे पायदान पर अमित शाह तो तीसरे पर RSS प्रमुख Mohan Bhagwat
अमित शाह Union Home Minister हैं साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यों में उनकी अहम भूमिका होती है। BJP को भारी बहुमत दिलाने में भी अमित शाह का काफी बड़ा योगदान रहा था। इस सूची में तीसरे स्थान पर RSS प्रमुख Mohan Bhagwat हैं। राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भागवत, नरेंद्र मोदी के साथ नजर आये थे साथ ही RSS का BJP के लिए काफी बड़ा योगदान भी रहा है।
DY Chandrachud चौथे स्थान पर आते हैं, वे Chief Justice of India हैं साथ ही भारतीय न्याय प्रणाली में उनका काफी बड़ा योगदान रहा है।
भारत के शीर्ष Powerful लोगों की सूची में S Jaishankar
S Jaishankar पिछले पांच सालों से भारत के Minister of External Affairs हैं। वे विदेश नीतियों के विशेषज्ञ मानें जाते हैं साथ ही उनका योगदान भी देश के लिए कई मुद्दों पर काफी अहम रहा है।
इस सूची में अगला नाम, Minister of Defence Rajnath Singh का है। साथ ही Minister of Finance and Corporate Affairs, Nirmala Sitharaman भी इस list में शामिल हैं।
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda भी देश के ताकतवर लोगों की सूची में आते हैं साथ ही आने वाले चुनाव में उनका रोल काफी अहम होने वाला है।