Myrkl Medicine: शराब पीना हमारी सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायी माना जाता हैं. हम सभी लोग जानते भी है की शराब हमारी सेहत के लिए कितनी खतरनाक हैं. लेकिन फिर भी शराब के आदि होने की वजह से काफी लोग शराब को छोड़ नही पाते हैं.
काफी लोग शराब छोड़ने की कोशिश भी करते है लेकिन शराब की लत इस कदर लग चुकी होती है की शराब छोड़ना काफी लोगो के लिए एक कठिन काम हैं.
जो लोग शराब पीते है वह लोग शराब इसलिए छोड़ना चाहते है की शराब पीने से शराब हमारी बॉडी में जाकर सीधा लीवर पर प्रहार करती हैं और इससे लीवर खराब जाता हैं.
एक सर्वे में पाया गया है की शराब हमारी बॉडी में सबसे ज्यादा लीवर को इफेक्ट करता हैं और इस वजह से काफी लोगो की मौत भी हो जाती हैं. लेकिन इन दिनों एक ऐसी गोली को launch किया गया हैं. जो शराब को आपके लीवर तक पहुचंने नही देता हैं और आपका लीवर शराब से बचा रहता हैं.
अगर आप शराब पीने का शौक रखते हैं. तो आपको आपके लीवर को बचा के रखना होगा और लीवर को बचाने के लिए अब दिव्य गोली का launch हो चूका हैं. आप इस गोली के सहारे से लीवर को बचाए रख सकते हैं.
अगर आप शराब पीते है तो आपको भी इस गोली के बारे में जान लेना चाहिए. आज हम आपको इस दिव्य गोली के बारे में जानकारी देने वाले है.
गोली का नाम Myrkl रखा गया
आज हम जिस गोली के बारे में बात करने वाले है. इस गोली का नाम myrkl रखा गया हैं. ऐसा माना जाता है की शराब पीने के 1 घंटे पहले इस गोली का सेवन करने से लगभग 70 फीसदी तक शराब को लीवर तक पहुँचने रोका जा सकता हैं. इस गोली के सेवन से आपकी आंत में ही नष्ट हो जाता हैं और लीवर तक नही पहुँचता हैं.
डेली स्टार रिपोर्ट ने किया खुलासा
डेली स्टार रिपोर्ट के अनुसार यह गोली रूप से प्राकृतिक हैं. इसके अलावा यह गोली शाकाहारी भी हैं. इस गोली में विटामिन B 12, बैसिलस सबटीलिस और बैक्टीरिया बैसिलस कोंगुलास प्रोपर्टी शामिल हैं. यह सभी तत्व शराब को लीवर तक पहुँचने नही देते हैं.
एक सर्वे किया गया था जिसमे काफी लोगो ने हिस्सा लिया था. जिन लोगो ने हिस्सा लिया था उन लोगो पर परिक्षण किया गया और परीक्षण के बाद हैरान कर देने वाले रिजल्ट सामने आये.
जो लोग इस सर्वे में शामिल हुए थे उन लोगो को गोली खिलाने के बाद 2 गिलास वाइन पिलाई गई. वाइन पीलाने के आधे घंटे बाद देखा तो सिर्फ 50 फीसदी शराब ही उनके शरीर में थे. लेकिन 1 घंटे बाद देखा तो 70 फीसदी तक शराब नष्ट ही चुकी थी और बॉडी में सिर्फ 30 फीसदी शराब ही पहुंची थी.
ब्रिटेन में launch हुई यह दिव्य गोली
हम जिस गोली की बात कर रही हैं. फिलहाल यह गोली ब्रिटेन में उपलब्ध हैं. ब्रिटेन के लोग इस गोली को लेकर काफी खुश हैं और इस गोली को आधिकारिक तौर पर बेचने की भी मंजूरी मिल गई हैं.
इस गोली को EFSA और FDA द्वारा मंजूरी मिल चुकी हैं. ऐसा माना जाता है की स्वीडिश मेडिकल कंपनी डी फेयर मेडिकल यानी की DFM ने पुरे 30 वर्षो का अनुसंधान किया हैं. तब जाकर अब परिणाम मिले हैं.
Myrkl को शराब पीने के 1 घंटे पहले लेना होता हैं और यह गोली शरीर में 12 घंटे तक प्रभावी रूप से काम करती हैं.
लेकिन DFM का कहना है की Myrkl गोली गर्भवती महिला, 18 वर्ष से कम आयु वाले लोग और स्तनपान कराने वाली लेडिज के लिए बिलकुल भी सेफ नही हैं. इसलिए ऐसे लोगो को Myrkl गोली खाने से बचना चाहिए.
ऐसा भी माना जाता है की Myrkl इतिहास की पहली ऐसी गोली है जो इस रूप में काम कर रही हैं.