New Credit Card Rules: अगर आप SBI, Axis और ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं. तो आज की खबर आपको पूरी पढनी चाहिए. क्योंकि SBI, Axis और ICICI Bank ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमो के काफी कुछ बदलाव किये हैं. यह बदलाव मार्च और अप्रैल महीने में लागू हो सकते हैं. इसका सीधा ही असर इन बैंक के क्रेडिट कार्ड को यूज कर रहे ग्राहकों पर पड़ने वाला हैं.
SBI, Axis और ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड में क्या बदलाव हुए हैं. अब क्या नये नियम लागू होने वाले हैं. इस बारे में जानने के लिए यह खबर पूरी पढ़े.
Axis Bank (एक्सिस बैंक)
अगर आपके पास Axis Bank का क्रेडिट कार्ड है तो अब इस क्रेडिट के नियम में कुछ बदलाव आपको देखने को मिल सकते हैं. Axis Bank की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्येक रेंटल लेनदेन पर अब क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 1% का सरचार्ज देना होगा.
इसके अलावा इसमें सीलिंग लिमिट 1500 रूपये रहने वाली हैं. साथ साथ विदेशो में भारतीय करेंसी में होने वाले लेनदेन पर भी आपको 1 परसेंट का टैक्स देना होगा. ऐसा माना जाता है की यह नियमो 4 मार्च से लागू हो चुके हैं.
अब आने वाले समय में अगर आप Axis Bank क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करते हैं. तो आपको नए नियमो का पालन करना होगा और जो बैंक ने चार्ज लागू किये हैं. वह चार्ज आपको भी भरने होगे.
SBI Bank (एसबीआई बैंक)
वही अगर देखा जाए तो SBI Bank के क्रेडिट कार्ड के नियम में भी बदलाव किया गया हैं. SBI Bank से मिली जानकारी के मुताबिक इसके क्रेडिट कार्ड में मिनिमम ड्यू कैलकुलेशन के नियम और तरीके में बड़ा बदलाव किया गया हैं.
अब SBI Bank क्रेडिट कार्ड में आपको न्यूनतम राशि GST + EMI राशी + 100 परसेंट फीस + 5 परसेंट फाइनेंस चार्ज + रिटेल चार्ज + ओवरलिमिट अमाउंट ड्यू राशि होने वाली हैं. अब SBI Bank क्रेडिट कार्ड को इसकाभुगतान करना होगा.
ऐसा माना जा रहा है की SBI Bank के क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव 15 मार्च हो जायेगा यानी की नए नियम 15 मार्च से लागू होने वाले हैं.
ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक)
अगर आपके पास ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड हैं. तो आपको इस पर भी ध्यान देना होगा. क्योंकि ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड में भी बदलाव किया गया हैं. ICICI Bank से मिली जानकारी के मुताबिक अगर आप ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से 35000 रूपये से अधिक का खर्चा करते है. तो आपको कम्पलीमेंट्री लाउंज एक्सेस की सुविधा प्रदान की जाएगी.
लेकिन इसके लिए भी बैंक के द्वारा एक शर्त रखी गई है. यह खर्चा आपको पहली तिमाही के दौरान करना होगा. तब जाकर आपको यह सुविधा मिल सकती हैं. लेकिन आप ऐसा नही करते है यानी की पहली तिमाही में यह खर्चा नही कर पाते हैं. तो आपको इस सुविधा पर कोई भी लाभ नही मिलने वाला हैं.
तो यह कुछ बदलाव है जो इन बैंक के क्रेडिटकार्ड में किये में गए हैं. कुछ क्रेडिट कार के नियम लागू हो चुके है. तो कुछ क्रेडिटकार्ड के नियम आने वाले दिनों में या फिर मार्च एवं अप्रैल में बदले जा सकते हैं।