One Vahicle One Fastag: आज के दिन फ़ास्टैग यूजर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. One vahicle, One Fastag स्कीम की समय सीमा को अब NHAI के द्वारा बढ़ा दिया गया हैं. इससे पहले 29 फरवरी तक ही आप One vahicle, One Fastag डेडलाइन दी गई थी. लेकिन अब इस समय सीमा को बढ़ा दिया गया हैं. अब समय सीमा 31 मार्च 2024 का कर दी गई हैं.
Paytm संकट के चलते लिया गया है यह फैसला
अब paytm यूजर्स को fastag के भुगतान में समस्या हो रही हैं. इस वजह से One vahicle, One Fastag की समय सीमा को बढ़ा दिया गया हैं. One vahicle, One Fastag की पहल को फरवरी 2024 से शुरू किया गया था और फरवरी 2024 के लास्ट दिन यानी की 29 फरवरी तक पूर्ण करना था.
लेकिन अब paytm के संकट को देखते हुए और paytm यूजर्स को भुगतान हो रही परेशानी को देखते हुए One vahicle, One Fastag समय सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च 2024 तय किया गया हैं.
One Vahicle, One Fastag में मिलेगी राहत
One Vahicle, One Fastag के तहत पहल की गई थीआपको अपने KYC को सबमिट करवाना होगा और KYC सबमिट करवाने के लिए अंतिम तारीख 29 फरवरी तय की गई थी. लेकिन अब आप 31 मार्च तक अपना KYC अपडेट करवा सकते हैं.
NHAI ने लोगो की समस्या को देखते हुए One vahicle, One Fastag की समय सीमा को बढाया हैं. इस नियम में ऐसा है की एक वाहन को एक ही fastag के साथ जोड़ा जा सकेगा. एक व्हीकल पर दो या दो से अधिक fastag का यूज नही होगा.
क्या है One Vahicle, One Fastag
सरकार ने सभी वाहनों के लिए One Vahicle, One Fastag स्कीम को जारी किया हैं. इसका मुख्य उदेश्य यह है की एक व्हीकल पर सिर्फ एक ही fastag का यूज होगा. एक व्हीकल पर दो या दो से अधिक fastag का यूज नही किया जा सकता हैं.
One Vahicle, One Fastag स्कीम के तहत एक व्हीकल पर एक से अधिक fastag का यूज ना हो यह भी देखना हैं. इस नियम से टोल प्लाजा पर काफी फायदा हो सकता हैं. ऐसा माना जाता है की One vahicle, One Fastag स्कीम पूर्ण होने का बाद NHAI इलेक्ट्रिक टोल कलेक्शन सिस्टम फास्ट और बेहतर बनेगा. इसके अलावा टोल प्लाजा पर होने वाले ट्राफिक से भी छुटकारा मिलेगा।