गुरुवार को कांग्रेस ने मीटिंग द्वारा अपनी लोकसभा चुनाव सूची जारी करी जिसमे ZOOM काल के माध्यम से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे,रेवंत रेड्डी,सचिन पायलेट और कई अन्य कांग्रेस हस्तियों ने अपनी सूची तैयार करी।
अप्रैल-मई में होने जा रहे लोक सभा चुनाव में लिए बताया जा रहा हे की राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोक सभा चुनवा लड़ेंगे। 2019 में स्मृति ईरानी द्वारा अमेठी से हार के बाद वे अब वायनाड से लड़ेंगे।
LDF के गठबंधन में CPI पार्टी के वरिष्ठ नेता एनी राजा भी वायनाड से ही चुनाव लडेंगे।
“रोजगार का अधिकार” घोषणा से कर रहे Youth को अपनी तरफ
यह बात सामने आ रही हे की कांग्रेस ने अपने CEC के घोषणापत्र में “रोजगार का अधिकार” मुद्दे से हाइलाइट कर ‘NYAY’ शब्द को मिलाकर ड्राफ्ट तैयार किया।
राहुल गांधी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में 5 वादे किए –
- उन्होंने कहा की करीब 30 लाख रिक्तियां है जिन्हे मोदी सरकार ने नही भरा और कहा की सत्ता में आने के बाद उन्होंने रिक्तियों का 90% तक भरने का वादा किया।
- MNREGA द्वारा रोजगार गारंटी की तरह उन्होंने कहा की अब वे Right to Apprenticeship भी युवाओं के लिए लायेंगे जिसके तहत किसी भी स्नातक या डिप्लोमा धारक को प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर में 1 साल तक Apprenticeship दिलाई जाएगी।
- राजस्थान में बढ़ रहे पेपर लीक को रोकने के लिए पार्टी एक नया कानून लाएगी जिसमे एक सुरक्षित तरीके से परीक्षा आयोजित करने का मॉडल होगा।
- राजस्थान गिग श्रमिक कल्याण बोर्ड का निर्माण करना जिसके अनुसार सभी निजी कंपनी के कार्मिकों को सोशल सेक्युटरी फंड और शिकायत के लिए सुनवाई का अवसर मिल सके।
- नरेंद्र मोदी द्वारा चलित ‘Make in India’ जिससे केवल अरबपतियों को फायदा हुआ उसकी आलोचना करते हुए उन्होंने ‘Yuva Roshni‘ स्कीम के तहत सभी राज्यों में Start-Up फंड के लिए 5 हजार करोड़ का फंड अलग रखा जायेगा।