तापसी पन्नू जो कि बॉलीवुड की एक जानी-मानी चेहरा है जिन्होंने एक से एक फिल्म किया है जिसमें सबसे प्रचलित इनकी थप्पड़ फिल्म है जिसको लोगों ने काफी सराहना की थी उनकी अदाकारी की.
तापसी पन्नू Mathias boe wadding:
तापसी पन्नू जो कि बॉलीवुड की एक जानी-मानी चेहरा है जिन्होंने एक से एक फिल्म किया है जिसमें सबसे प्रचलित इनकी थप्पड़ फिल्म है जिसको लोगों ने काफी सराहना की थी उनकी अदाकारी को, हाल ही में रकुल प्रीत की शादी करने के बाद या खबर आई है कि तापसी पन्नू भी जल्द ही शादी करने जा रही है वह बैडमिंटन प्लेयर Mathias boe से शादी कर सकती है
अंदर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा और कियारा आडवाणी की जैसी यह भी राजस्थान में शादी कर सकते हैं जो की एक राजस्थान का कोई शाही महल के अंदर वेडिंग सेरेमनी होने के चांस है
शादी में नहीं आ सकते हैं कोई स्टार:
तापसी पन्नू अपने शादी में रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी बॉलीवुड या अन्य स्तर को नहीं बुलाने वाले हैं वह अपने ही शादी को अपने दोस्त फैमिली के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं इसके पीछे क्या है वजह किसी को नहीं पता नहीं रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने इस मैरिज को अपने सिर्फ करीबी लोगों के साथ ही सेलिब्रेट करना चाहते हैं,
मैथिलिस बॉयज को डेट:
रिपोर्ट के मुताबिक तापसी पन्नू और मैथिलिस बॉयज पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं जहां पर तापसी 36 साल की उम्र की है वही उनके होने वाले पति की उम्र 43 साल है, इनके होने वाले पति दो बार यूरोपीय चैंपियन और मेडलिस्ट चैंपियन रह चुके हैं,
ब्रॉडकास्ट में तापसी पन्नू ने बताया कि उनकी होने वाली पति से मुलाकात जब वह बॉलीवुड में डेब्यू करने रही थी तभी उनसे मुलाकात हो गई थी उसके बाद उन्होंने बताया कि अगर एक दूसरे में प्यार अच्छा हो तो कोई किसी के ऊपर भार नहीं बनता है।