विद्युत जामवाल की क्रैक मूवी जो की 23 फरवरी को सिनेमाघर में उतरी थी जिसके साथ-साथ आर्टिकल 370 मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर उतरी थी बात करें दोनों मूवी की तो आर्टिकल 370 को पब्लिक और क्रिटिक्स के द्वारा अच्छे रिव्यू मिले थे और क्रैक फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे जानिए किस वजह से क्रैक फिल्म चौथा दिन ही गिर गए,
फिलम :
क्रैक फिल्म जो की विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की फिल्म थी जिसमें विद्युत जामवाल मुख्य किरदार और अर्जुन रामपाल एक विलन के रोल में नजर आए थे उनकी फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज हुई जिसने पहले दिन 4.6 करोड़ की ओपनिंग की थी दूसरे दिन 6 से 7 करोड़ के बीच में कमाई किया था और ऐसी करते-करते चौथे दिन या कमाई दो से तीन करोड़ के बीच में रह गई है जिसे यह आयत लगाया जा रहा कि इस हफ्ते के बाद से यह फिल्म सिनेमाघर से बाहर भी होने के आयस है.
बात करें इसी के साथ रिलीज होने वाली आर्टिकल 370 की तो उसने अपने पहले दिन 4:30 करोड़ की ओपनिंग ली दूसरे दिन 7:30 करोड़ तीसरे दिन 11 करोड़ और चौथे दिन भी 5 करोड़ के साथ सही पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बने हुए हैं आर्टिकल 370 को क्रिटिक्स और लोगों द्वारा अच्छे रिव्यू मिले थे लोग इसको उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और डी कश्मीर फाइल की तरह ही बढ़िया बताया जा रहा है जिसकी वजह से इसकी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी है
क्रैक की कहानी:
क्रैक फिल्म में विद्युत जामवाल जो कि अभिनेता है वह एक स्टंट बाज लड़का होता है जो की पोलैंड में हो रहे एक खतरनाक स्टंट गेम में हिस्सा लेने के लिए जाता है उसके बाद से वहां पर उसके भाई का बदला लेने के लिए वह अर्जुन रामपाल जो की विलेन के रोल में है उनके पीछे भगाते हैं इसी के इर्द गिर्द घूमती हुई यह कहानी बनाई गई है जिसके बाद आईएसमें काफी शनदार एक्शन सिंस को दर्शाया गया है और बात करें अभिनेत्री की तो ईसमे नोरा फतेही नजर आती है
क्रैक फिल्म का बजट 60 करोड़ बताया जा रहा है जो की स्टार कास्ट के हिसाब से ठीक-ठाक बजट माना जाएगा और फिल्म को हिट होने के लिए लगभग 70 से 80 करोड़ की कम से कम कमाई करनी होगी आगे देखना होगा क्रैक फिल्म अपना बजट रिकवर कर पाती है या हिट हो पाती है कि नहीं अगर आपको यह फिल्म देखना है तो आप अपने नजदीकी सिनेमा घर में जाकर इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं.