Vivo Y03: इस समय मार्केट में Vivo के कई नए फोन आपको देखने को मिल जाएंगे, उसी तरह से हाल ही में Vivo द्वारा अपना सबसे नया स्मार्टफोन Vivo Y03 लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसे एक एंट्री लेवल डिवाइस के तौर पर पेश किया है, वही इसमें कई नए फीचर्स और बेहतर स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल जाएंगे जो कि, इस फोन को और खास बनाते हैं।
Vivo Y03 लॉन्च
Vivo Y03 फोन को इस समय इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है, जिसे भारत में भी जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी हो चुकी है। इस फोन के अंदर आपको कई बेहतर स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे जो कि, इसे एक बेहतर और अलग फोन बनाते हैं. आज के समय में युवाओं द्वारा Vivo के फोन की कैमरा क्वालिटी से लेकर इसके प्रोसेसर को काफी पसंद किया गया है, उसी को देखते हुए Vivo Y03 के अंदर काफी बेहतर प्रोसेसर और कैमरे लगाये गये है.
जबरदस्त प्रोसेसर का इस्तेमाल
Vivo Y03 के अंदर सबसे बेहतर मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर को लगाया गया है। यह एक ऑक्टा-कोर चिप है जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था, SoC को 4GB LPDDR4X रैम और 64GB या 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिससे आपको काफी ज्यादा स्पीड मिलती है।
Vivo Y03 में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 4GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है, ऐसे में इस फोन की रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y03 फीचर्स
Vivo Y03 के फीचर्स की बात की जाये तो, इसमे 6.56 इंच IPS LCD स्क्रीन मिलती जो HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। पैनल में वॉटरड्रॉप नॉच है, जो बजट-अनुकूल डिवाइसों में एक आम सुविधा है, इसके साथ ही 5MP का सेल्फी कैमरा और रियर में डुअल कैमरा हैं, जिनमें 13MP का प्राइमरी लेंस और एक QVGA लेंस शामिल किया गया है।
Vivo Y03 की कीमत
Vivo Y03 को इंडोनेशिया में ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जहा इसकी कीमत 4/64GB वेरिएंट के साथ लगभग 6,870 रुपए है और 4/128GB वेरिएंट की कीमत 8,000 रुपए तक जाती है, इसी तरह से भारत में भी इसकी कीमत इसके आस पास देखी जा सकती है।