अगर आप सभी को iPhone का लुक तगड़ा लगता है और आप आईफोन जैसा फोन लेना चाहते हो तो यह फोन आपके लिए है Redmi का Redmi फोन वन ऑफ द बेस्ट फोन हो सकता है क्योंकि इस redmi के फोन में आपको लगभग सभी चीज मिल जाती है जो आपको चाहिए. आइये इस फ़ोन के बारे में हम विस्तार से जानते है.
Xiami redmi 12 Camera
यदि हम बात करें इस फोन के कैमरे के बारे में तो इस फोन में आपको 50 MP + 2 MP कैमरा मिल जाता है जो कि आपको एक शानदार और बेहतरीन क्वालिटी का फोटो कैप्चर करके देगा. साथ ही साथ आप इस फोन से (1080p@30fps) में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो. अगर हम बात करें सेल्फी कैमरे की तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जिससे कि आप एक (1080p@30fps) में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो
Contents
Xiami redmi 12 Ram & Storage
यदि हम बात करें इस फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में तो इस फोन के अंदर में आपको 8 + 256 और 12+256 का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है यहां पर आपको एक स्पेशल फीचर देखने को मिलता है जो की है आप अपने रैम को डबल कर सकते हो यानी की 8GB रैम को आप 16GB रैम में कन्वर्ट कर सकते हो.
Xiami redmi 12 Battery
बात करते हैं अब हम सभी इस फोन के बैटरी बैकअप के बारे में इस फोन में आपको 4800 mah का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है जिसमे आपको 22W का चार्जर मिल जाता है. जो कि अगर आप एक नॉर्मल यूजर हो तो आपका यह पूरा दिन चल जाएगा लेकिन वही अगर आप फोन को ज्यादा इस्तेमाल करते हो तो शायद आपको दिन में 2 बार चार्ज करना पड़ सके.
Xiami redmi 12 Display
यदि हम बात करें इस फोन की डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्पले देखने को मिल जाता है. जिससे कि आपका एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस काफी अच्छा होगा और साथ ही साथ इस फोन में आपको सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास का Corning Gorilla Glas देखने को मिल जाता है.
Xiami redmi 12 फोन के साथ में क्या-क्या मिलेगा?
अगर आप सभी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो आपके मन में एक प्रश्न उठा होगा है कि इस फोन के साथ में क्या मिलेगा तो मैं आपको यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस फोन के साथ में आपको एडाप्टर मिल जाता है तथा आपको फोन के साथ में टाइप A तू टाइप सी डाटा केबल देखने को मिलेगा और साथ में एक सिम इजेक्टर टूल.
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct.