5 benefits of on job training: अमेजन वेब सर्विसेज और Gallup के एक सर्वे के अनुसार देश की 88 प्रतिशत कंपनियों में डिजिटली स्किल्ड कर्मचारियों की कमी है। ऐसे में मार्केटिंग सेक्टर में युवाओं के लिए लाखों मौके खुल रहे हैं। लेकिन हर कंपनी चाहती है कि जिसको नौकरी दी जाए वह पहले दिन से ही कार्य कुशल हो।
इसके लिये कंपनियां आपके सीवी में किसी तरह का एक्सपीरिएंस या ऑन जॉब ट्रेनिंग देखती हैं, क्योंकि ऑन जॉब ट्रेनिंग से युवाओं को न सिर्फ कॉरपोरेट जॉब करने का तरीका पता चलता है बल्कि उनका पोर्टफोलियो भी बनता है। कंपनियों और युवाओं के बीच डिजिटल स्किल के गैप को दूर करने के लिए 15 हजार से अधिक युवाओं को डिजिटली स्किल्ड कर चुके SkillTech प्लेटफॉर्म SAFALTA ने Professional Certification In Digital Marketing Programme लांच किया है। जिसमें युवाओं को 40 से अधिक लर्निंग टूल्स और 25 मॉड्यूल्स के साथ साथ 2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जा रही है। डिजिटल सर्टिफिकेशन के साथ दी जा रही इस ऑन जॉब ट्रेनिंग से युवा बेहद कम समय में कॉरपोरेट सेक्टर की नौकरियों के काबिल बन रहे हैं।
परिणामस्वरूप उन्हें कॉरपोरेट सेक्टर में शानदार पैकेज पर जॉब हासिल हो रही है। तो फिर देर किस बात की अभी दिए गए लिंक पर क्लिक कर डिजिटल सेक्टर में बेहतर कॅरिअर की ओर एक कदम बढ़ाएं।
ऑन जॉब ट्रेनिंग के फायदे – 5 benefits of on job training
1-रियल टाइम एक्सपीरिएंस :- ऑन जॉब ट्रेनिंग में कंपनी के टूल्स और वर्क कल्चर के बारे में आपको बताया जाता है। युवा इस ट्रेनिंग के दौरान कॉरपोरेट कंपनी कैसे काम करती है इसका हर विभाग के साथ रियल टाइम एक्सपीरिएंस कर सकता है।
2-बनाए नौकरी के योग्य :- किसी अन्य ट्रेनिंग या प्रशिक्षण के बजाय ऑन जॉब ट्रेनिंग आपको सीधे कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारी की भांति काम सिखाती है। जहां वरिष्ठ अधिकारियों के सुपरविजन में आप काम करना सीखते हैं जिसमें गलतियों की गुंजाइश बहुत कम होती है। ऐसे माहौल में सीखे गए काम के कारण आप नौकरी के योग्य बन जाते हैं।
3-समय की बचत :- मात्र 8 हफ्तों में युवा सुपरवाइजर के निर्देशन में लाइव वर्क के दौरान कॉरपोरेट जॉब्स की बारीकियों को सीख सकते हैं।
4-रेज्यूमे बनाए बेहतर :- ऑन जॉब ट्रेनिंग में मिले एक्सपीरियंस को आप अपने रेज्यूमे में एड कर सकते हो। जिससे आपका रेज्यूमे पहली जॉब के लिए बेहतर बनेगा।
5-किस नौकरी के योग्य हैं आप :- कई युवाओं को ये पता नहीं होता कि डिजिटल क्षेत्र में कौन सी नौकरी आप कर सकते हैं। ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान अलग अलग विभागों के साथ काम करते समय आपको ये पता चल जाता है कि आप किस जॉब के योग्य हैं।
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबियां
- 100% प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
- 2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग
- 150 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लासेज
- 40+ लर्निंग टूल्स
- 25+ लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट द्वारा इंटरव्य़ू प्रिपरेशन
- ई-बुक्स, प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
- गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई
- एडवांस एक्सेल, जॉब इंटरव्यू स्किल्स, एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम जैसे कम्प्लीमेंट्री कोर्स फ्री
अमर उजाला पाठकों के लिए ऑफर
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम का नया बैच 27 नवम्बर से शुरू किेया जा रहा है। आज दाखिला लेने वाले युवाओं को प्रोफेशनल कोर्स की फीस में 5000 रुपये की छूट मिलेगी। इस छूट को पाने के लिए आप PDM5000 कूपन कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद इस प्रोग्राम की फीस में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। इस प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले सभी युवाओं को 0 प्रतिशत इंटरेस्ट पर EMI में फीस भुगतान करने का अवसर दिया जाएगा।
- एडमिशन में सहायता के लिए पाठक 09310414677 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
- रायबरेली – 9415171179
- हल्द्वानी – 7895701331
- वाराणसी – 7905375651