World Cup 2023: बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देना भारत के साथ-साथ विदेशों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत ने 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए जिसके जवाब में कीवी टीम महज 327 रनों पर सिमटकर रह गई. इस मैच में विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. मोहम्मद शमी ने भी 57 रन देकर सात विकेट लिए और भारत की जीत में अहम योगदान दिया.
भारतीय टीम की इस जीत और वानखेडे़ स्टेडियम में रिकॉर्डों की बौछार पर वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके पाकिस्तान की तरफ से खूब प्रतिक्रिया आ रही है. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने जहां वर्ल्ड कप में भारत पर लगाए जा रहे पिच और मैच फिक्सिंग के आरोपों पर अपने ही देश को आड़े हाथों लिया है. वहीं, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भारत के उम्दा प्रदर्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे.
Contents
अपनी टीम को कोस रहे, भारतीय टीम के लिए तारीफों का पुलिंदा बांध रहे पाकिस्तानी
पाकिस्तान की स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट सना अमजद ने अपने यूट्यूब चैनल ने पर कुछ पाकिस्तानियों से बात की है जिसमें वो अपनी टीम को कोसते हुए भारतीय टीम को खूब सराह रहे हैं.
एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने कहा, ‘भारत की परफॉर्मेंस से देखकर नजर आ रहा था कि वो न्यूजीलैंड की टीम को हरा देंगे. इंडिया के बैंटिंग की बात करें तो वर्ल्ड कप के इतिहास में शायद ही आपको कोई ऐसी टीम नजर आए जो इस तरह का क्रिकेट खेले. भारत ने दुनिया को दिखाया है कि अगर हम कोई सीरीज हारते हैं तो हम आलोचना झेलते हैं लेकिन फिर उसका नतीजा ये निकलता है. मुझे लगता है कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगा.’
‘अपनी करतूतों से मैच से बाहर हुई पाकिस्तानी टीम’
भारत अब तक इस वर्ल्ड कप में किसी टीम से नहीं हारा है. भारत ने अब तक 10 मैच खेले हैं और वो सभी मैचों में विजयी रहा है. पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है और वर्ल्ड कप के दौरान उसने भारत पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं. पाकिस्तान ने कभी कहा कि भारत मैच फिक्स कर रहा है तो कभी बॉल को लेकर रोना रोया कि बॉल बदल दी गई हैं.
पाकिस्तान के इन आरोपों पर पाकिस्तानी फैन ने अपने ही देश को आड़े हाथों लिया. फैन ने कहा, ‘इस तरह के आरोपों की कोई परवाह नहीं करता. हमारी पाकिस्तानी कौम कुछ करती तो है नहीं, इल्जाम लगाने सबसे पहले हर जगह पहुंच जाती है. अगर भारत की टीम ने अच्छा खेला, और पाकिस्तानी टीम को उससे दिक्कत है तो वो पहले ही वर्ल्ड कप में नहीं जाते कि हमारे साथ भारत में ज्यादती होगी.’
पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने भड़कते हुए कहा, ‘ये (पाकिस्तानी टीम) अपनी करतूतों की वजह से ही क्वालिफाई नहीं कर पाए, अच्छा खेल नहीं पाए. अगर आपको फिक्सिंग नजर आती है…आईसीसी वहां झक्क मारने नहीं बैठी है, अगर कुछ नजर आता तो आईसीसी जरूर कदम उठाती.’
फैन ने आगे कहा कि पाकिस्तानी टीम को अपने गिरेबां में झांकने की जरूरत है कि उसका स्तर क्या है. पाकिस्तानी टीम अफगानिस्तान से हारकर आ गई और कह रही है कि भारत ये कर रहा, वो कर रहा. भारत ने अपने लोगों को खुशी तो दी है न, पाकिस्तानी टीम तो हमें वो खुशी दे नहीं पाई.
‘भारत ऑस्ट्रेलिया का फाइनल हो और…’
पाकिस्तान के एक और क्रिकेट फैन ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे पूरा यकीन था कि भारतीय टीम अपने 2019 के सेमीफाइनल का बदला लेगी. भारतीय टीम ने अपना बदला नहीं लिया बल्कि महेंद्र सिंह धोनी का बदला लिया है…न्यूजीलैंड ने 2019 के सेमीफाइनल में जो धोनी को रनआउट किया था, मैं उससे खुद बहुत दुखी हुआ था. टीम इंडिया ने अब जो प्रदर्शन किया है, कमाल ही कर दिया. न्यूजीलैंड ने खूब मेहनत की थी, सेमीफाइनल में भी पूरा जोर लगाया… मुझे लगता है कि भारत इतिहास बनाएगा, बिना एक भी मैच हारे वर्ल्ड कप जीतकर दिखाएगा.’
पाकिस्तानी फैन ने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया और इंडिया का फाइनल हो और ये फाइनल जीते इंडिया. भारत ने मैच में पूरी जान लगा दी है. उन लोगों ने दिखाया है कि टीम एक आर्मी है…एक तो भारत की अलग आर्मी है और ये क्रिकेट की आर्मी है इनके पास और ये ऐसी आर्मी है जिसे हराया नहीं जा सकता.’
‘भारतीय टीम से एक मुसलमान ‘मैन ऑफ द मैच’ बना….’
भारत-न्यूजीलैंड मैच में मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी को बनाया गया. शमी ने 57 रन लेकर 7 विकेट लिए. शमी की इस सफलता पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी से बात करते हुए एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने कहा, ‘आज पूरी दुनिया ने शमी का कारनामा देख लिया. जो सुनने में आ रहा था कि भारत में मुसलमानों के साथ अत्याचार हो रहा है…उन पर जुल्म होता है…उनको ऊपर नहीं आने दिया जाता, आज वही भारत, उसी भारत की क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड एक मुसलमान मोहम्मद शमी को दिया गया है.’
भारत के उम्दा प्रदर्शन को देखकर टीम इंडिया के कुछ आलोचक और पाकिस्तान की तरफ से कहा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, ICC भारत के दबाव में आ गई है. इसे लेकर पाकिस्तानी फैन ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये सब बकवास है. जब इंसान हारता है और वो कुछ कर नहीं पाता तो वो सिर्फ जुबान चलाता है.’
पाकिस्तानी क्रिकेटर क्या बोले?
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी भारत के बेहतरीन प्रदर्शन पर टिप्पणी की है. उन्होंने ARY न्यूज के एक शो में कहा, ‘भारत ने 10 के 10 मैच जीते हैं. एक टीम के जीतने की खास बात उसका स्तर है.’
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा कि इस पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अगर किसी टीम ने प्रेशर में रखा था तो वो न्यूजीलैंड की ही टीम थी. उन्होंने कहा, ‘सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड ने अच्छा खेला लेकिन भारत की टीम के आगे किसी दूसरी टीम का जीतना मुश्किल है. भारतीय टीम ने जो उपलब्धि हासिल की है, वो अविश्वसनीय है. भारतीयों को बधाई.’
कामरान अकमल ने विराट कोहली के 50 वनडे शतक के रिकॉर्ड की तारीफ करते हुए कहा, ‘आज विराट ने शतक लगाए…सामने तेंदुलकर बैठे हैं….पहले सोचते थे कि तेंदुलकर ने इतने शतक बना दिए, उसका रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा….कौन खेलेगा 24-25 साल. लेकिन उस लड़के ने आकर 13-14 सालों में ही सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. खुशी होती है कि खिलाड़ी ऐसा होना चाहिए, क्रिकेट का स्तर ऐसा होना चाहिए.’