Career Options After 12th: इस साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करके स्कूल लाइफ को गुडबाय कह देंगे. इसके बाद कॉलेज में एडमिशन के लिए दौड़ शुरू हो जाएगी. मैथ्स, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी नहीं है कि वह जेईई मेन 2024, नीट यूजी 2024 या आईसीएआई सीए जैसी परीक्षाएं ही दें. जो स्टूडेंट्स भविष्य में डॉक्टर, सीए या इंजीनियर नहीं बनना चाहते हैं, वह अन्य हाई पेइंग करियर ऑप्शंस का भी रुख कर सकते हैं.
Offbeat Careers
Offbeat Careers: नॉन ट्रडिशनल करियर ऑप्शन में डेटा साइंस, एआई, मशीन लर्निंग जैसे कोर्स टॉप पर हैं. इन कोर्सेस को अभी ट्रडिशनल करियर ऑप्शन की श्रेणी में नहीं रखा गया है. आने वाले कुछ सालों में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी प्राइवेट और पब्लिक लाइफ का जरूरी हिस्सा बन जाएगा (AI Courses). एआई एंड एमएल कोर्स करके भविष्य को सिक्योर किया जा सकता है. एआई और डेटा साइंस एक्सपर्ट की सैलरी भी अच्छी-खासी होती है.
Digital Marketing Courses
Digital Marketing Courses: डिजिटल मार्केटिंग में एमबीए, इंटीग्रेटेड एमबीए, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स आदि किए जा सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र काफी विस्तृत है. इसमें ऑनलाइन मार्केटिंग से लेकर एसईओ तक का काम शामिल होता है. डिजिटल मार्केटिंग करियर ऑप्शन के तौर पर फिलहाल टॉप ट्रेंड्स में शामिल रहेगा (Digital Marketing Jobs). इसमें नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे. डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल घर से भी काम कर सकते हैं.
Cybersecurity Courses Online
Cybersecurity Courses Online: हर दिन साइबर फ्रॉड के कई मामले सुर्खियों में छाए रहते हैं. इंटरनेट पर लोगों की एक्टिविटी बढ़ने से साइबर फ्रॉड के मामलों में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में साइबरसिक्योरिटी एक्सपर्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है. हर छोटी-बड़ी कंपनी में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट नियुक्त किए जा रहे हैं. साइबरसिक्योरिटी कोर्स ऑनलाइन मोड में भी किए जा सकते हैं. इनमें से कुछ बिल्कुल फ्री हैं.
Content Writer Jobs
Content Writer Jobs: कंटेंट राइटिंग यानी किसी भी विषय पर लिखने की कला.. यह एक ऐसा करियर ऑप्शन है, जिसमें कमाई के साथ अपने पैशन को भी फॉलो किया जा सकता है. अगर आप लिखने का शौक रखते हैं तो इसी को करियर के तौर पर प्रिफरेंस दे सकते हैं. इसमें घर से काम करने की सुविधा भी मिल जाती है. कई कंपनियां फ्रीलांस कंटेंट राइटर को अच्छे पैकेज पर नौकरी देती हैं. इसमें आप ट्रैवल राइटर या फूड राइटर जैसे ऑप्शन भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.