CBSE Board 10th Hindi Answer Key 2024: जिन छात्रों ने CBSE 10th बोर्ड का एग्जाम दिया उनके लिए खुशखबरी है | हम सभी छात्रों को बताना चाहते हैं की सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की हिंदी परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी को आयोजित किया गया था और मई 2024 में सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं की हिंदी परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा।
इसी बीच, छात्रों का exam कैसा गया है और उनको कितने अंक प्राप्त होंगे इसके लिए unofficial answer key जारी होने वाली है | जिसमें सेट ए, बी, सी और डी सभी के उत्तर दिए गए हैं।
CBSE Class 10 Hindi Answer Key 2024
सीबीएसई बोर्ड ने तो हिंदी की परीक्षा ले ली, अब आप सब छात्र अपने-अपने अंक चेक करना चाहेंगे। आप सब इस answer key की मदद से अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं- कहीं कोई गलती तो नहीं हुई। साथ ही यह भी पता लगा सकते हैं की सही उत्तर क्या है।
यह याद रखना चाहिए कि उत्तर कुंजी हमेशा सही नहीं हो सकती। इसलिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से भी जांच कर लेनी चाहिए।लेकिन छात्रों से अनुरोध है के सिर्फ इस answer key के basis पर कोई बड़ा निर्णय न लें ये answer key 100% सही नहीं होती है |
Class 10 Hindi CBSE Answer Key 2024 with Solutions
Exam conducting Organization | Central Board of Secondary Education |
Exam Name | CBSE Class 10th Hindi Examination 2024 |
Exam type | Online |
Exam date | February 21, 2024 |
CBSE Class 10 Hindi Unofficial Answer Key release date 2024 | February 21, 2024 |
Official Website | https://www.cbse.nic.in/ |
CBSE Class 10 Hindi Paper Analysis 2024
दोस्तों, सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी पेपर का विश्लेषण छात्रों ने किया है । कुछ छात्रों का कहना है कि परीक्षा में अलग-अलग प्रकार के सही प्रश्न पूछे गए थे। कुछ को पढ़ना थोड़ा मुश्किल लगा। सभी को 3 घंटे का समय कम लगा। अच्छे से time management की जरूरत थी।