CLAT Counselling 2024: क्लैट 2024 के रिजल्ट में सफल विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके जरिये विद्यार्थियों को राज्य की एकमात्र लॉ यूनिवर्सिटी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च एन लॉ (एनयूएसआरएल) यानी एनएलयू रांची में दाखिला मिलेगा. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने सत्र 2024-25 के लिए देशभर के 26 विधि विवि की सूची और उनमें दाखिले की प्रक्रिया साझा की है. एनयूएसआरएल रांची में संचालित बीए एलएलबी (यूजी) में कुल 134 सीटों और एलएलएम (पीजी) में कुल 67 सीटें तय हैं. इन दोनों कोर्स में झारखंड के विद्यार्थियों के लिए 50% सीटें आरक्षित हैं. वीसी प्रो डॉ अशोक आर पाटिल ने बताया कि संस्था में विद्यार्थियों को यूजी और पीजी कोर्स में नामांकन क्लैट 2024 के रिजल्ट के आधार पर मिलेगा. आवेदन की प्रक्रिया कंसोर्टियम के जरिये पूरी की जायेगी.
यूजी में राज्य कोटा के तहत जेनरल की 30 सीटें
एनयूएसआरएल यानी एनएलयू रांची के पांच वर्षीय (10 सेमेस्टर) बीए एलएलबी कोर्स में नामांकन के लिए 12वीं में न्यूनतम 45% अंक होना अनिवार्य है. राज्य कोटा के तहत 69 सीटों पर राज्य के विद्यार्थियों को नामांकन मिलेगा. इसमें जेनरल अभ्यर्थियों के लिए 30 सीटें तय हैं. वहीं, एसटी-16, एससी-छह, बीसी-तीन, इबीसी- पांच, दिव्यांग-तीन और इडब्ल्यूएस के लिए छह सीटें तय हैं.
नामांकन में विद्यार्थियों को पहले सेमेस्टर की फीस के तौर पर 1.61 लाख रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, पांच वर्षीय कोर्स के लिए कुल 10 लाख 25 सौ रुपये चुकाना होगा.
पीजी कोर्स में राज्य कोटा की कुल 33 सीटें
वहीं, एक वर्षीय (दो सेमेस्टर) एलएलएम डिग्री प्रोग्राम में एलएलबी, बी-एलएलबी या अन्य समकक्ष परीक्षा में 55% अंक के साथ सफल अभ्यर्थी नामांकन ले सकेंगे. विद्यार्थियों को सीटें क्लैट के जरिये मिलेंगी. संस्था में राज्य कोटा के तहत कुल 33 सीटें चिह्नित हैं. जेनरल कैटेगरी के लिए 12, इडब्ल्यूएस-तीन, एसटी आठ, एससी – तीन और इबीसी व बीसी के लिए दो-दो सीटें तय हैं. वहीं, दिव्यांग विद्यार्थी के लिए तीन सीटें आरक्षित हैं. पहले सेमेस्टर में नामांकन के दौरान विद्यार्थियों को 1.48 लाख रुपये चुकाने होंगे. वहीं, एक वर्षीय कोर्स के लिए कुल दो लाख 19 हजार 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
हॉस्टल की मिलेगी सुविधा
संस्था में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा मिलेगी. कैंपस में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बिल्डिंग है. 300-300 विद्यार्थियों की क्षमता वाले हॉस्टल में रहने के लिए हर विद्यार्थी को 19800 रुपये प्रति वर्ष का भुगतान करना होगा. हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को मेस की सुविधा भी दी जायेगी. सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजी व पीजी के विद्यार्थियों को हर सेमेस्टर में करीब 14 हजार रुपये चुकाने होंगे.
नामांकन के समय यह दस्तावेज जरूरी
यूजी प्रोग्राम में नामांकन के दौरान विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, क्लैट 2024 का एडमिट कार्ड व स्कोर कार्ड, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, जाति व दिव्यांग प्रमाण पत्र, स्थानीय व आवासीय सर्टिफिकेट और इडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कंसोर्टियम की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करना होगा. वहीं, पीजी प्रोग्राम में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को उक्त सभी दस्तावेज के साथ-साथ एलएलबी, बीए-एलएलबी या अन्य समकक्ष परीक्षा का रिजल्ट साझा करना होगा. कोर्स में नामांकन के लिए चिह्नित होने वाले अभ्यर्थियों को 14 मई, 2024 तक नामांकन शुल्क जमा करने का निर्देश दिया गया है.