CPCL Recruitment 2024: चेन्नई पेट्रोलियम कॉपरिशन लिमिटेड (सीपीसीएल) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीपीसीएल के इस भर्ती अभियान में कुल cpcl.co.in पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।
CPCL के इस भर्ती अभियान संस्थान कुल 73 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि CPCL की इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, आवेदन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकरी प्राप्त करने के लिए पूरा भर्ती notification ध्यान से पढ़ लें।
CPCL की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2024 है। CPCL की इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 10 मार्च को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के admit card 4 मार्च 2024 को जारी किए जाएंगे।
आवेदन योग्यता :
जो भी अभ्यर्थी CPCL जो भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन योग्यता व आयु सीमा के लिए पूरा भर्ती Notification ध्यान से पढ़ लें।
CPCL Recruitment 2024 Notification
चयन प्रक्रिया :
cpcl recruitment की लिखित परीक्षा में online test या स्किल टेस्ट या दक्षता परीक्षा या फिजिकल टेस्ट (SPPT) होगी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों का Document Verification होगा। sppt में सिर्फ अभ्यर्थियों को पासिंग मार्क्स लाना होगा। online exam सिर्फ 120 अंकों की होगी। इस परीक्षा में सामान्य अभिरुचि में रीजनिंग जीके आदि, और सबंधित विषय से 70 फीसदी प्रश्न पूछ जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।
आवेदन शुल्क :
CPCL की इस भत्री में सामान्य, EWS and OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से या क्रेडिट कार्ड या या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कराया जाएग। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला अभ्यर्थी और एक्स सर्विसमेन को कोई शुल्क नहीं देना होगा।