Emotional Salman Khan: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुराना वीडियो धूम मचा रहा है, जिसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों “हम दिल दे चुके सनम” फिल्म के सुपरहिट गाने “दिलबर दिलबर” को सुन रहे होते हैं. गाना शुरू होते ही सलमान की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह भावुक होकर रोने लगते हैं. वहीं ऐश्वर्या उन्हें प्यार से देखते हुए मुस्कुराती हैं और उनका हाथ थाम लेती हैं.
छलक पड़े थे सलमान के आंसू
यह वीडियो देखते ही फैंस इमोशनल हो गए हैं और सलमान के इस रिएक्शन को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सलमान के आंसू फिल्म की यादों को ताजा कर गए, तो वहीं कईयों का मानना है कि “भाई को सच्ची मोहब्बत थी.” सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं:
- “सलमान भाई के आंसुओं ने तो मेरी भी आंखें नम कर दीं. सच्चा प्यार यही होता है.”
- “ऐश्वर्या के लिए सलमान का प्यार हमेशा अमिट रहेगा, ये वीडियो इसका सबूत है.”
- “यह पल दिल को छू लेता है. सच्ची मोहब्बत की निशानी है.”
हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कब और कहां का है. कुछ लोगों का कहना है कि ये “हम दिल दे चुके सनम” की शूटिंग के वक्त का है, तो कुछ का मानना है कि ये किसी अवॉर्ड फंक्शन का है. चाहे जो भी हो, ये वीडियो सलमान और ऐश्वर्या के बीच की खास बॉन्डिंग को दर्शाता है. ये वीडियो न सिर्फ फैंस को इमोशनल कर रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. यह याद रखना जरूरी है कि ये सिर्फ एक वीडियो है और इसके आधार पर किसी रिश्ते को परिभाषित नहीं किया जा सकता. सलमान और ऐश्वर्या के बीच कैसा रिश्ता था, ये सिर्फ वही दोनोंही जानते हैं.