फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबीता फोगाट के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर अब इस दुनिया में नहीं हैं. इसके अलावा ‘पोचर’ शुरुआत से ही साफ कर देती है कि ये एक गंभीर मुद्दे पर बनी गंभीर सीरीज है, जो आपको कई ऐसी जगहों पर लेकर जाएगी, जिसे देखकर आप बहुत कुछ महसूस करने वाले हैं.
माधवन ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मेकर्स ‘शैतान’ की कहानी में हॉरर को इस लेवल पर ले जाएंगे. उन्होंने बताया, ‘जब मैंने फिल्म करने का फैसला किया था, मैंने बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी कि हम किस लेवल पर जाने वाले हैं, ना मैंने ये सोचा था कि हम जनता को किस लेवल तक डराने वाले हैं.’
सोशल मीडिया पर आमिर खान की एक तस्वीर सामने आई है. इसमें आमिर खान को सुहानी भटनागर की तस्वीर के साथ खड़े देखा जा सकता है. उनके साथ सुहानी के पिता पुनीत भटनागर और मां पूजा भटनागर खड़े हैं. उनके साथ दिवंगत एक्ट्रेस के भाई भी हैं.
नव्या के भाई अगस्त्य की राय इस बारे में बिल्कुल अलग थी. शालीनता और टॉक्सिक बर्ताव में अंतर एक्सप्लेन करते हुए उन्होंने बताया कि महिलाओं को ऐसा क्यों फील होता है. अगस्त्य ने कहा, ‘जबतक आप विनम्रता से ऐसा कर रहे हैं और ये दिखाने के लिए नहीं कि ‘मैं मर्द हूं’, तबतक आप गलत नहीं हैं.’
‘पोचर’ शुरुआत से ही साफ कर देती है कि ये एक गंभीर मुद्दे पर बनी गंभीर सीरीज है, जो आपको कई ऐसी जगहों पर लेकर जाएगी, जिसे देखकर आप बहुत कुछ महसूस करने वाले हैं. कैसी है आलिया भट्ट के प्रोडक्शन बैनर तले बनी ये वेब सीरीज, जानें हमारे रिव्यू में.
आदित्य धर की ये फिल्म बिल्कुल उसी जोन में ऑपरेट करती है, जिसमें उनकी खुद की डायरेक्ट की हुई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ थी. ‘आर्टिकल 370’ सरकार के एक ऐतिहासिक फैसले, उस फैसले को ग्राउंड पर लागू करने वाले लोगों, फैसले के पीछे की प्लानिंग-प्लॉटिंग और बिना किसी को कानोंकान खबर हुए उसके कामयाब हो जाने को सेलिब्रेट करती है.