नई दिल्लीः भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज खेला जाएगा, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। इस मैच को जो जीतेगा वही सीरीज अपने नाम कर लेगा। तीन मैचों की सीरीज में अभी तक दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीतकर बराबरी कर रखी है।
इसलिए यह मुकाबला काफी रोमांचकारी होने की उम्मीद है। अगर भारतीय टीम केएल राहुल के नेतृत्व में अफ्रीका की धरती पर सीरीज जीत जाती है तो फिर उन्हें भविष्य में कप्तान के तौर पर प्रबल दावेदार माना जाएगा। इससे पहले दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
अब सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है। वैसे टीम में परिवर्तन की उम्मीद न के बराबर नजर आती है। अब तक खेले गए वनडे मैचों क बात करें तो साउथ अफ्रीका पलड़ा भारी नजर आता है।
जानिए दोनों टीमों में कौन भारी
अगर दोनों टीमों के वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा काफी कमजोर रहा है। अभी तक खेले गए कुल 93 वनडे मैचों में अफ्रीका ने 51 मुकाबले जीतकर इतिहास रचा है। भारत को कुल 39 मैचों में जीत मिली। भारत को कुल 39 में हार का मुंह देखना पड़ा है।
इतिहास गवाह है कि साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर में भी भारत पर हमेशा हावी रही है। यहां दोनों टीमों में अब तक कुल 39 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें मेजबान अफ्रीकी टीम ने 26 मुकाबले जीते हैं। भारतीय टीम को सिर्फ 11 ही मैचों में जीत हासिल हुई, जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। अगर भारतीय टीम आज मैच जीत लेती है तो फिर यह किसी बड़े कीर्तिमान की तरह साबित होगा।
फटाफट जानें भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।
जल्द जानें साउथ अफ्रीका की संभावित टीम
रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस और ब्यूरन हेंड्रिक्स।
भारत में जल्द लॉन्च होगी Honor X9B 5G, डिवाइस को BIS प्राप्त; जानें?