JEE Main Session 1 Exam के लिए 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. NTA ने jee main paper 1 यानी BE/B.Tech का रिजल्ट जारी कर दिया है. Jee Main 2024 Result को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है (JEE Main Result). कई अभ्यर्थियों ने इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाया है. वहीं, Jee Main Paper 2 देने वाले उम्मीदवार फिलहाल अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
Jee Main Exam में दो पेपर होते हैं (JEE Main Exam). जेईई मेन पेपर 1 बीई और बीटेक के लिए व पेपर 2 बीआर्क और बीप्लानिंग कोर्स में एडमिशन के लिए होता है. जेईई मेन 2024 रिजल्ट अपडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं (JEE Main Result). जेईई मेन परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी, 2024 के बीच हुई थी. जानिए जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट्स क्या हैं.
JEE Main 2024 Result: जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट कब आएगा?
NTA JEE Main Paper 2 Provisional Answer Key जारी कर चुका है (JEE Main Paper 2 Result 2024). इसका मतलब है कि National Testing Agency जल्द ही jee main paper 2 result भी घोषित कर देगी. जेईई मेन रिजल्ट 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स jeemain.nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर चेक करते रहें. परीक्षार्थी एनटीए के ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) पर भी रिजल्ट नोटिफिकेशन और अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
JEE Main 2024 Result: जेईई मेन पेपर 2 कब हुआ था?
jee main paper 2 को पार्ट ए और पार्ट बी में बांटा गया है. पार्ट ए BArch course के लिए और पार्ट बी bplanning course में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. jee main 2024 पेपर 2ए और 2बी 24 जनवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित किए गए थे. इस साल 74,002 परीक्षार्थियों ने जेईई मेन पेपर 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. उनमें से 75.0% यानी 55,493 उम्मीदवारों ने जेईई मेन परीक्षा दी थी.
JEE Main 2024 Result: जेईई मेन पेपर 2 पैटर्न कैसा था?
JEE Main B.Arch Paper 2A में 3 भाग थे (JEE Main Marking Scheme)- गणित, योग्यता और ड्रॉइंग टेस्ट. वहीं, बीप्लानिंग पेपर 2बी में गणित, योग्यता और योजना पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे. दोनों पेपर कुल 400 अंकों के थे. jee main exam 2024 मार्किंग स्कीम के अनुसार (JEE Main Exam Pattern), परीक्षार्थियों को प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक दिया जाएगा और हर गलत जवाब के बदले में 1 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी.