Bihar News: जम्मू के राजौरी में हुए आतंकी हमले में बिहार के नवादा जिले का लाल भी शहीद हो गया है. नवादा जिले के रहने वाले राइफलमैन चंदन कुमार के साथ 4 जवानों की शहादत हुई है. चंदन नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड स्थित नारोमुरार गांव के रहने वाले थे. इस घटना की सूचना उनके परिजनों को फोन पर मिली. सूचना मिलने के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. चंदन के घर में माता-पिता के अलावा तीन भाई हैं. एक भाई चंदन से बड़ा और एक छोटा है.
राइफलमैन चंदन कुमार के बड़े भाई जीवन कुमार घर पर रहते हैं. वहीं छोटे भाई अभिनंदन गांव में राशन दुकान चलाते हैं. राइफलमैन चंदन ने साल 2017 में आर्मी ज्वाइन की थी. चंदन की शादी 18 महीने पहले बिहार कि लखीसराय में हुई थी. चंदन के मन में आर्मी ज्वाइन करने का जज्बा शुरू से ही था.
परिजनों को रात 12ः30 बजे फोन पर मिली थी सूचना
चंदन के छोटे भाई अभिनंदन ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे आर्मी कैंप से फोन आया था. उन्होंने पूछा कि आप चंदन के क्या लगते है. मैंने कहा कि उनका छोटा भाई हूं. इसके बाद उन्होंने पहले मुझे समझाया और धीरज बंधाया. इसके कुछ देर बार बोले कि चंदन अब शहीद हो गए हैं, वो नहीं रहे, लेकिन हमें बिलीव नहीं हुआ. हम चार पांच बार इधर से काल किए, लेकिन उधर से यही कही बात कही गई कि वह शहीद हो गए हैं.
आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों को बनाया निशाना
बता दें कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में आज बड़ा आतंकी हमला हो गया. हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए. आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों को निशाना बनाया. इस हमले में 2 जवान घायल भी हुए हैं. आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. आतंकियों की तलाश जारी है.