जान्हवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. तब से लेकर अब तक वो कई फिल्में कर चुकी हैं. उनकी फैन-फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. अभी तक बॉलीवुड में काम करने वाली जान्हवी कपूर इस साल साउथ डेब्यू भी करने जा रही हैं. इसके साथ ही इस साल उनके पास कई ऐसी फिल्में हैं जो उन्हें बॉलीवुड का लेडी सुपरस्टार बना सकती हैं. चलिए आपको उनकी 5 अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताते हैं.
देवरा पार्ट 1
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जान्हवी कपूर की ‘देवरा पार्ट 1’ का है. जान्हवी कपूर बॉलीवुड के बाद अब साउथ में भी अपना सिक्का जमाने की तैयारी कर रही हैं. फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ में वो RRR स्टार जूनियर एनटीआर के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वो इस फिल्म से अपना साउथ डेब्यू करने वाली हैं. एक्ट्रेस पहली बार किसी तेलुगू फिल्म में दिखाई देंगी. इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे, जिसका निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है.
बड़े मियां छोटे मियां
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल ईद पर रिलीज होगी. इस फिल्म में भी जान्हवी कपूर नजर आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही फिल्म में मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और जुगल हंसराज भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
‘उलझ’
जान्हवी कपूर इस साल ‘झलक’ नाम की फिल्म में भी दिखाई देने वाली हैं. उन्होंने अपनी नई फिल्म से उनका फर्स्ट लुक का पोस्टर भी शेयर किया था. उनका ये पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पोस्टर में जान्हवी कपूर ने साड़ी कैरी की हुई है और उनका लुक किसी ऑफिसर जैसा लग रहा है. बता दें कि उनकी इस फिल्म की शूटिंग तो पूरी हो गई है. लेकिन इसकी रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है.
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ फिल्म में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव एक साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले उन्हें ‘रूही’ में एक साथ काम करते हुए देखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके जरिए क्रिकेटर और पूर्व टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी की कहानी बताने की कोशिश की जाएगी. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन का हिस्सा है.