Top MBA Colleges: अगर बात होती है देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों की, तो लोगों के दिमाग में सबसे पहला नाम आईआईएम का ही आता है. गौरतलब है कि एमबीए के लिए आईआईएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट हमारे देश के सबसे प्रतिष्ठित एवं बेहतरीन संस्थान हैं. हर कोई यहीं एडमिशन पाना चाहता है. लेकिन मैनेजमेंट के लिए एक और बेहतरीन संस्थान है, जिसका लेवल आईआईएम के ही बराबर माना जाता है. यहां तक की कई बार लोग आईआईएम छोड़ यहीं एडमिशन लेना पसंद करते हैं, क्योंकि जहां आईआईएम की 2 साल की फीस 22-24 लाख रूपए होती है, वहीं इस कॉलेज से मात्र 2 लाख में एमबीए हो जाता है. लेकिन प्लेसमेंट और पैकेज के मामले में इसका रिकॉर्ड आईआईएम जैसा ही है.
ये दिल्ली विश्वविद्यालय का फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज. इसे 1954 में शुरू किया गया था. वर्तमान में यह मैनेजमेंट के लिए टॉप डिमांडिंग कॉलेजों में से एक है. इस कॉलेज की सबसे बड़ी खासियत है यहां का शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड. यहां हर साल लगभग 100 फीसदी प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बनता है. साल 2023 में भी सभी छात्रों को यहां से प्लेसमेंट मिला. इसमें पैकेज भी अच्छा खासा ऑफर किया गया.
MBA Placement Salary Package: इतना मिला पैकेज
एफएमएस दिल्ली में प्लेसमेंट में छात्रों को मिलने वाले पैकेज की बात करें तो एवरेज पैकेज 34 लाख का रहा. वहीं 97 फीसदी छात्रों को 20 लाख से अधिक का पैकेज ऑफर किया गया. जबकि अधिकतम पैकेज 1 करोड़ से भी अधिक रहा. रिपोर्ट्स के अनुसार यहां के एक छात्र को सबसे अधिक 1.23 करोड़ का पैकेज हालिया प्लेसमेंट सेशन में मिला. प्लेसमेंट ड्राइव में देश-विदेश की सभी बड़ी-बड़ी कंपनियां हिस्सा लेती हैं.
आईआईएम तक छोड़ देते हैं लोग
वहीं अगर कॉलेज के फीस की बात की जाए तो, पूरे 2 साल के एमबीए प्रोग्राम की फीस लगभग 2 लाख रूपए है. यानी प्रति सेमेस्टर लगभग 50,000 रूपए. जोकि टॉप के आईआईएम और बिजनेस स्कूल्स के मुकाबले काफी कम है. इसी वजह से कई स्टूडेंट्स जिन्हें आईआईएम में एडमिशन मिल रहा होता है, लेकिन अगर उनका एफएमएस का कट ऑफ भी क्लियर हो जाता है तो वह फिर इसे ही वरीयता देते हैं.
MBA Admission CAT: कैसे मिलता है एडमिशन
एफएमएस दिल्ली में एडमिशन की बात करें तो यहां पर भी आईआईएम्स की तरह कैट स्कोर के माध्यम से एडमिशन दिया जाता है. कैट स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट करने के बाद उनके 10वीं, 12वीं के मार्क्स, स्टेटमेंट ऑफ पर्पज, एक्स्टेम्पोर और इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर फाइनल लिस्ट तैयार की जाती है. ध्यान दें कि अधिक कॉम्पटीशन रहने के कारण यहां पर कैट में हाई कट ऑफ रहता है.