VI cheapest Recharge Plan: वोडाफोन आइडिया टेलीकोम सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती हैं. jio और Airtal के बाद वीआई (VI) ही देश की सबसे बड़ी टेलीकोम कंपनी मानी जाती हैं.
अगर बात की जाए इसके नेटवर्क के बारे में तो तो वीआई नेटवर्क धांसू माना जाता हैं. ग्रामीण क्षेत्र में भी वीआई का नेटवर्क बीना रुके काफी अच्छा चलता हैं. वीआई अपने ग्राहकों के लिए अच्छे रिचार्ज प्लान लेकर आता रहता हैं। लेकिन आज हम आपको वीआई का एक धांसू रिचार्ज प्लान बताने वाले हैं. जो सस्ता और ज्याद से ज्यादा फायदा देने वाला हैं. अगर आप भी वीआई का सिमकार्ड यूज करते हैं. तो इस रिचार्ज प्लान को जान लेना चाहिए।
VI 719 Recharge plan
आज हम वीआई के जिस प्लान के बारे में बात करने वाले हैं. वह वीआई का 719 रूपये वाला रिचार्ज प्लान हैं. फिलहाल वीआई का यह प्लान सस्ता और लंबे समय तक चलने वाला हैं.
अगर आप वीआई का 719 वाला रिचार्ज प्लान करवाते हैं. तो आपको 84 दिन की वैलिडिट मिल जाती हैं. जो काफी अच्छा माना जा सकता हैं.
इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल किसी भी नेटवर्क पर फ्री में करने को मिलेगे. यानी की कॉल के मामले में यह प्लान धांसू साबित होता हैं. क्योंकि आप अनलिमिटेड चाहे उतनी बात फ्री में कर सकते हैं.
इतना मिलेगा डेटा
इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिट के साथ 126 GB का डेटा मिलेगा. यानी की प्रति दिन आपको 1.5 GB का डेटा मिलने वाला हैं.
लेकिन इस प्लान की खास बात यह है की इसमें आपको रात को 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिल जाता हैं. यही इस प्लान का सबसे फायदा है. दूसरी कोई भी टेलीकोम कंपनी अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस नही देती हैं. लेकिन आपको इस प्लान में मिल जायेगा.
फ्री मिलेगे SMS
इसके अलावा अधिक फायदे की बात की जाए तो इसमें आपको प्रतिदिन 100 SMS फ्री में करने को मिल जाएगे.
सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा
अब एक और धमाकेदार फायदे के बारे में बात कर लेते हैं. दरअसल किसी भी OTT प्लेटफोर्म का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अलग से हमे रिचार्ज करवाना पड़ता है जो काफी महंगे होते हैं.
लेकिन आपको वीआई के 719 वाले रिचार्ज प्लान में वीआई मूवीज और टीवी का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता हैं. अगर देखा जाए तो यह रिचार्ज प्लान आपके लिए एक बजट फ्रेंडली रिचार्ज प्लान साबित हो सकता हैं।