Air Conditioner: फुल गर्मी की शुरुआत हो चुकी हैं और ऐसे में अब काफी लोगो ने गर्मी से बचने के लिए AC का सहारा लेना शुरू कर दिया हैं. आपमें से भी काफी लोग अब AC का मजा लेने लग गए होगे.
जब हम बाहर की गर्मी सहन करके घर पर पहुँचते है. तब सबसे पहले गर्मी से राहत पाने के लिए AC चालु करते हैं. गर्मी काफी होने की वजह से घर को जल्दी ठंडा करने के चक्कर में हम सभी लोग AC को 16 डिग्री टेम्प्रेचर पर चलाते हैं.
लेकिन इतने टेम्प्रेचर पर AC को चलाना अच्छी बात नही मानी जाती हैं. इससे हमारा बिजली का बील भी ज्यादा आता हैं और यह हमारी सेहत के लिए भी अच्छा नही माना जाता हैं. ऐसे में आप सभी लोगो के मन में एक सवाल आता हैं की आख़िरकार हमें AC किस नंबर पर चलाना चाहिए.
अगर आपके भी मन में यही सवाल है और आप AC से ज्यादा आने वाला बिजली बील से बचना चाहते हैं. तो आज की हमारी यह खबर पूरी पढ़े.
AC को हमेशा ही इस नंबर पर चलाये
वैसे अगर देखा जाए तो काफी लोग गर्मी से बचने के लिए और घर को जल्दी ठंडा करने के लिए 18 से 21 डिग्री टेम्प्रेचर के बीच AC चलाना पसंद करते हैं. लेकिन AC में आप जितना कम कम तापमान सेट करते है उतनी ही अधिक बिजली की खपत होना शुरू हो जाता हैं.
लेकिन इस मामले में एक्सपर्ट का मानना है की 24 डिग्री टेम्प्रेचर AC का एक डिफ़ॉल्ट सेटिंग माना जाता हैं. ऐसे में एक्सपर्ट कहते है की आपको भी हमेशा ही AC को 24 डिग्री टेम्प्रेचर पर चलाना चाहिए. इतना तापमान एक सही तापमान माना जाता हैं.
अगर आप इतने नंबर पर AC को चलाते हैं. तो आपको 6 फीसदी तक की बिजली बचत मिल सकती हैं. आप जितना कम तापमान में AC को चलाते हैं. उतना ही अधिक AC के कम्प्रेसर पर प्रभाव पड़ता हैं. इससे बिजली ज्यादा यूज होना शुरू होती हैं.
ऐसे में आपको हमेशा ही 24 डिग्री या फिर 24 से 28 डिग्री टेम्प्रेचर पर AC को चलाना चाहिए.
सही समय पर AC की करे सर्विस
अगर आप AC से आने वाले बिजली बील से बचना चाहते हैं. तो ऐसे में आपको AC का सर्विस भी समय समय पर करवाना चाहिए. जब आप लंबे समय तक AC की सर्विस नही करवाते हैं. तब AC कुलिंग होने में समय लेता हैं. ऐसे में आपको AC की सही समय पर सर्विसिंग करवानी चाहिए।