Bajaj कंपनी के द्वारा अब जल्दी भारतीय बाजार (Indian market) में CNG मोटरसाइकिल (CNG motorcycle) लॉन्च होने वाली है। Bajaj कंपनी के तरफ से CNG मोटरसाइकिल (CNG motorcycle) इसी वर्ष यानि 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। Bajaj CNG मोटरसाइकिल प्लेटिना से अधिक माइलेज देगी और इस बाइक में कई सारे फीचर्स भी देखने को मिलेगा। बता दे की Bajaj कंपनी के द्वारा आने वाली मोटरसाइकिल को खास करके कंपनी के द्वारा इसके पायलट पर खास रूप से ध्यान दिया गया है। वर्तमान समय में Bajaj की प्लैटिना (Bajaj’s Platina) सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल है।
ये मोटरसाइकिल जल्द होगी लॉन्च
Bajaj कंपनी के द्वारा CNG मोटरसाइकिल लॉन्च होने वाली है जिसमें आपको 110cc का इंजन देखने को मिलेगा जो कि अभी वर्तमान समय में प्लैटिना (Platina) में उपयोग किया जा रहा है। वही इसमें पेट्रोल वेरिएंट (petrol variant) पर 8.6 BHP की पावर और 2.5 NM तक जनरेट करने के लिए सक्षम है वहीं इसके इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स (6 speed gear box) के साथ जोड़ा गया है।
शानदार फीचर मिलेगा इसमें
इसके अलावा इस मोटरसाइकिल की माइलेज को बढ़ाया जाएगा ताकि CNG वेरिएंट पर नई बाइक की माइलेज काफी अधिक हो सके। वही इस CNG बाइक में कई दमदार फीचर्स कंपनी के द्वारा दिए जाएंगे। यदि हम इस Bajaj की नई CNG बाइक की कीमत की बात करें तो इसे लेकर अभी कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन उम्मीद जताया जा रहा है कि इस CNG बाइक की कीमत 80,000 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च हो सकती है। हालाँकि, अब सामने आने के बात ही इसकी कीमत मालूम चलेगी।