Electric Scooty: टीवीएस लेकर आया है अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर लेकर। इस महीने इसे खरीदने पर आपको ₹41, 000 रुपए तक का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।
टीवीएस अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस महीने से खरीदने पर आपको 41,000 रुपए तक का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। डीलर्स के लिए जारी किया गया डिस्काउंट प्लेयर के मुताबिक ₹6, 000 का कैशबैक डिस्काउंट भी शामिल है। वहीं अगर कोई ग्राहक इस नो कॉस्ट EMI पर खरीदता है तो उसे 7500 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। वही ₹5000 की एक्सेंट वारंटी भी बिल्कुल फ्री मिल रही है। यह ऑफर 31 मार्च 2024 तक ही उपलब्ध है।
दरअसल 1 अप्रैल 2024 से इस स्कूटी की FAME 2 सब्सिडी मिलना बंद हो जाएगा। इसे आगे बढ़ाने को लेकर सरकार ने अब तक कोई भी सुचित- जानकारी नहीं दी है। जिसके चलते कंपनियां अपना स्टॉक क्लियर कर रहीं हैं। बात करें अभी इसकी सब्सिडी की तो iQube पर 22, 065 की सब्सिडी मिल रही है। अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहे दूसरे डिस्काउंट के साथ कल छठ 40, 565 रुपए हो गई है। ऐसे में इ-स्कूटर को खरीदने का यह सबसे बढ़िया मौका है। 1 अप्रैल से इसकी कीमत इजाफा हो जाएगा। और iQube देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है।
आईक्यूब की रेंज और डेली खर्च
टीवीएस मोटर्स ने आईक्यूब के ऑफिशियल पेज पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर खर्च को बताया है। ऐसे में टीवीएस कंपनी का कहना है कि पेट्रोल गाड़ी में प्रति लीटर ₹100 का खर्च होता है ऐसे में पेट्रोल स्कूटर से 50000 किलोमीटर चलने का करीब 1 लाख रुपए आता है। जबकि उसके आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर से 50000 km का चलने का खर्च सिर्फ 6,466 रुपए आता है। साथ ही इसमें जीएसटी की भी बचत होती है। सर्विस और मेंटेस का भी खर्च भी बचता है। इस तरह 50,000km पर iQube 93,500 रुपए की बचत कर्ता है।
TVS ने इस बात का भी दावा किया है कि IQUBE को सिंगल चार्ज करने का खर्च 19 रुपए है इसका आइक्यूब ST मॉडल 4 घंटे 6 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है इसके बाद इसे 145 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है यानी आप रोज़ 30 किलोमीटर दूर तक चला सकते हैं आप को इलेक्ट्रिक स्कूटर को सप्ताह में दो बार चार्ज करना होगा दो बार चार्ज करने का खर्च 37.50 होगा।
यानी महीने के खर्चे इनका 150 रुपए होता है। यानी हर दिन का खर्चा ₹3 होगा वही दो बार चार्जिंग पर इसकी रेंज 290 किलोमीटर तक हो जाएगा यानी आप इसे आप हर दिन 30 किलोमीटर दूर तक आराम से लेकर जा सकते हैं।
टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की 7 इंच टीएफटी टच स्क्रीन क्लीन यूआई इंफिनिटी थीम्स पर्सनालिटी के साथ वॉइस एसिस्ट ,अलेक्सा स्किलसेट, म्यूजिक प्लेयर, टच स्क्रीन, क्लीन यूआई, इन इंफिनिटी थीम्स, फास्ट चार्जिंग के साथ इत्यादि जैसे फीचर के साथ आता है। इसमें 5.1kwh बैटरी पैक मिलती है, और इसकी रेंज 140km है।