Hero Xtreme 125 R On Road Price: दुनिया भर में अब तक बहुत से बाइक इंट्रोड्यूस हो चुके हैं. और अभी बाइक लवर के लिए आया एक सुनहरा मौका. दोस्तों यदि आप कोई नया बाइक लेने के बारे में सोच रहे हो जो आपको की किफायत बजट में एक शानदार माइलेज दे दे. तथा साथ ही स्मूथ इंजन, पावरफुल इंजन कूलिंग, बैलेंस टेक्नोलॉजी, के साथ जो की इंजन को बनाए रखेगी हमेशा ठंडा – ठंडा. तथा साथ ही कंप्लीट प्रीमियम से भारी शानदार बाइक.
Feature Hero Xtreme 125R
बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो हम आपको बताना चाहेंगे इस बाइक में हमें 66 का माइलेज के साथ पावरफुल इंजन देखने को मिलता है. तथा 120mm का टायर मिलेगा. साथ ही LD प्रोजेक्ट वाला हेडलाइट DLR मिलता है, जो काफी तेज रोशनी प्रदान करेगा. जिससे कि आपको अंधेरे में कहीं भी आने-जाने में दिक्कत नहीं आएगी. साथ ही इसमें आपको 37mm का टेलीस्कोप एक्सपेंशन मिल जाएगा. तथा तथा सबसे जरूरी चीज इसमें आपको एलईडी इंडिकेटर और एलईडी बैक लाइट भी देखने को मिल जाएगा.
बात करते हैं इस बाइक के ग्राउंड क्लीयरेंस के बारे में इस बाइक में हमें 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगा तथा 125 सीसी के सेगमेंट में 120mm का टायर रहने वाला है.
Hero Xtreme 125R Tank and Gear
बात करते हैं इसके पेट्रोल टैंक के बारे में इसमें हमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक देखने को मिल जाएगा. तथा ट्यूबलेस टायर के साथ स्पीक को लांच किया जाएगा जो की काफी अच्छी बात है. Hero Xtreme 125R बाइक में टोटल 5 गियर वाली स्पीड देखने को मिलेगी साथ ही 124.7 का सिंगल सिलेंडर और कॉलिंग इंजन इसमें हमें देखने को मिल जाएगा.
Hero Xtreme 125R बाइक में हमें 194mm का सीट हाइट देखने को मिल जाएगा. तथा बाइक से तगड़ा आवाज निकालने के लिए एक बेहतर क्वालिटी का साइलेंसर भी देखने को मिलेगा.
Hero Xtreme 125R Look
Hero Xtreme 125R बाइक मॉडल लोक के साथ पेट्रोल टैंक पर 3D में एक्सट्रीम लिखा हुआ. आएगा जिससे बाइक देखने में और भी ज्यादा स्टाइलिश लगेगा और एक अच्छा लुक प्रदान करेगा.
Hero Xtreme 125R Price
अब अंतिम में बात करते हैं इस बाइक के प्राइस के बारे में यहां पर हम आपको जानकारी के मुताबिक बताना चाहेंगे इस बाइक का IBS एक्स शोरूम में पाए जाने वाला कीमत ₹95000 रखा गया है. तथा ABS एक्स शोरूम में पाए जाने वाला कीमत ₹99500 रखा गया है।