How to Improve Concentration for Exams: “एकाग्रता” जिसके ज़रिए बड़ी से बड़ी सफ़लता को प्राप्त किया जा सकता है, हालांकि एकाग्र हो पाना इतना भी आसान कार्य नहीं है।
आजकल की जीवन शैली, टेक्नॉल्जी पर आश्रित जीवन, कम नींद, तनाव, बैचैनी ने न की इंसान को आलसी बना छोड़ा साथ ही मानव की एकाग्रता की क्षमता को नष्ट करने का कार्य किया है।
पर ऐसी तो कोई समस्या ही नहीं जिसका निवारण न हों, तो आपको बताते हैं वह उपाय, जो आपकी एकाग्रता को बढ़ाने में सहायता करेंगे।
Meditation for Students: करे योग और ध्यान
एक अच्छी सेहत आपको ध्यान केंद्रित करने में उपयोगी होगी और meditation और योग आपके दिमाग की कसरत करवाएंगे और मन को शांत रखने में सहायता करेंगे।
इसके लिए आपको बस एक स्थान पर बैठ अपनी आंखो को बंद कर बस एक वस्तु पर ध्यान केंद्रित करना है, दिमाग में कुछ भी सोचें बिना अपने आस पास की ध्वनियों पर ध्यान लगाना है।
कोशिश करें कि आप एक शांत वातावरण में प्रकृति की गोद में बैठ ध्यान करे, इससे इसका असर और भी सकारात्मक होगा।
Sleepless Nights से क्या आप भी हैं परेशान
जैसे ज्यादा सोना सेहत के लिए हानिकारक है ठीक वैसे ही पर्याप्त नींद न लेना आपने थकान, तनाव, एवं सरदर्द जैसे लक्षण पैदा कर सकता है जो रोजमर्रा के कार्यों में बाधा डालेंगे साथ ही आपको पढाई में ध्यान केंद्रित नही करने देंगे, तो याद रहे आप 6 से 8 घंटो की पर्याप्त नींद अवश्य लें।
Mind Games for Study: रोजाना खेलें Mind Games
इंटरनेट पर आज कई सारे apps उपलब्ध हैं जैसे की Puzzle आदि जो दिमागी कसरत में काफी कारगर हैं। इन ऐप्स के जरिए आप अपने दिमाग को काफी एक्टिव रख सकतें हैं साथ ही ये applications, Sleep Induce करने में भी आपकी काफी मदद कर सकतें है।
जब हम दिमागी कसरत करते हैं या दिमाग को किसी Productive काम में लगातें हैं तो ये हमारी sleep quality को काफी बेहतर कर देता है।