Indian Railway Latest News : भारतीय रेलवे देश के आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए आए दिन नए-नए प्रयास कर रही है। खासकर, सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी बीच रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, रेलवे ने बड़ा बदलाव करते हुए सवारी गाड़ियों से स्पेशल का दर्जा हटा दिया है। अब पैसेंजर ट्रेन सामान्य तरीके से चलेगी। इससे किराया में ₹20 की कमी कर दी गई है।
आपको बता दे की कॉविड काल के दौरान भारतीय रेलवे ने कई सवारी गाड़ियों को स्पेशल का दर्जा देकर चला रहा था, इससे 30 रुपये किराया में वृद्धि हो जाती थी। परंतु, अब स्पेशल का दर्जा हटाने के बाद अब सवारी गाड़ी के लिए निर्धारित शुल्क महज 10 रुपये लिया जाएगा। इससे रेल यात्रियों के जेब पर कम असर पड़ेगा।
भारतीय रेलवे के इस शानदार फैसले से लोकल यात्रियों को काफी फायदा होगा। लोकल रेल यात्रियों को कम दूरी की यात्रा के दौरान जितना किराया था, उतना स्पेशल का किराया देना पड़ता था। मालूम हो की लोकल यात्रियों द्वारा लंबे समय से सवारी गाड़ियों के प्राइस में कमी करने की मांग की जा रही थी।
वही, भारतीय रेलवे द्वारा न्यूनतम भाड़ा ₹10 करने पर बिहार दैनिक यात्री संघ की ओर से दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद को बधाई दी है। इसको लेकर बिहार दैनिक यात्री संघ की बैठक हुई। जिसमें संघ के अध्यक्ष वीरेंन्द्र प्रसाद शर्मा(Virendra Prasad Sharma) महासचिव शोएब कुरैशी एवं राजीव रंजन उर्फ बब्लु तिवारी सहित कई लोगों ने भाग लिया।